Advertisement

आजतक के सर्वे में जानिए आखिर कैसा रहा PM मोदी का कामकाज

सर्वे के तहत लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को लेकर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में 20 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के काम को शानदार बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

देश का मिजाज जानने के लिए 'आजतक' और इंडिया टुडे ने KARVY इंसाइट लिमिटेड के साथ मिलकर अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. देश के 19 राज्यों- आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 12 जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह सर्वे किया गया.

Advertisement

मूड ऑफ द नेशन नाम से किए गए इस सर्वे में इन राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 194 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12,178 लोगों की राय पूछी गई, जिनमें 68% लोग ग्रामीण और 32% लोग शहरी इलाकों में रहने वाले थे. सर्वे के तहत लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को लेकर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में 63 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के काम को शानदार बताया, जबकि 23 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के काम को औसत बताया.

आठ फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के कामकाज को खराब और चार फीसदी लोगों ने बहुत खराब बताया है, जबकि एक फीसदी लोगों ने इस पर अपनी कोई राय नहीं दी. साथ ही एक फीसदी लोगों ने इस पर अपनी कोई राय नहीं दी. इसके अलावा लोगों ने कहा कि जनवरी 2017 में पीएम मोदी के कामकाज के प्रदर्शन में छह फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. खास बात यह है कि पीएम मोदी के कामकाज को शानदार बताने के मामले में गांव के मुकाबले शहर के लोगों की संख्या ज्यादा दर्ज की गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement