Advertisement

EXCLUSIVE: आजतक के स्टिंग पर बोले वीके सिंह- स्कूल जलाने वाले हुर्रियत पर लगे बैन

जम्मू कश्मीर में बिगड़े हालात के लिए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को पाकिस्तान के पैसों पर वहां पथराव कराने का जिम्मदार ठहराते हुए उस पर बैन लगाने की मांग की है. आज तक से खास बातचीत में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि हुर्रियत नेता नईम खान ISI का पिट्ठू है और कश्मीर के लोग हुर्रियत की असलियत जानते हैं.

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह
साद बिन उमर/राहुल कंवल
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

जम्मू कश्मीर में बिगड़े हालात के लिए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को पाकिस्तान के पैसों पर वहां पथराव कराने का जिम्मदार ठहराते हुए उस पर बैन लगाने की मांग की है. आज तक से खास बातचीत में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि हुर्रियत नेता नईम खान ISI का पिट्ठू है और कश्मीर के लोग हुर्रियत की असलियत जानते हैं.

Advertisement

आज तक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा, पैसे लेकर स्कूलों को जलाना आतंकवाद है और इस तरह आतंकवाद फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हुर्रियत पर बैन लगा देना चाहिए.

दरअसल इंडिया टुडे की विशेष जांच टीम (SIT) ने अपनी तहकीकात में पत्थरबाजों के धूर्त फाइनेंसर्स को बेनकाब किया था. ये हमेशा माना जाता रहा है कि कश्मीर घाटी में गर्मियों में फैलाई जाने वाली गड़बड़ी के तार सरहद पार बैठे स्पॉन्सर्स से जुड़े होते हैं. लेकिन पहली बार इंडिया टुडे को इस संबंध में पुख्ता सबूत जुटाने में कामयाबी मिली है. इन सबूतों से साफ होता है कि घाटी में दिखाए जाने वाले गुस्से की स्क्रिप्ट किस तरह पाकिस्तान लिखता है. साथ ही घाटी के असली खलनायकों का काले चिट्ठे का भी खुलासा होता है.

Advertisement

हुर्रियत के गिलानी धड़े का प्रांतीय अध्यक्ष नईम खान से इंडिया टुडे की विशेष जांच टीम के अंडर कवर रिपोर्टर्स ने संपर्क साधा और खुद को काल्पनिक धनकुबेर बताते हुए कश्मीर के अलगाववादियों को फंडिंग की इच्छा जताई. नईम फिर चोरी छुपे ढंग से अंडर कवर रिपोर्टर्स से मिलने दिल्ली तक पहुंच गया. नईम ने जो खुलासे किए वो चौंकाने वाले थे.

नईम खान कैमरे पर ये कहते हुए कैद हुआ कि 'पाकिस्तान पिछले 6 साल से कश्मीर में बड़ा प्रदर्शन खड़ा करने के लिए हाथ-पैर मार रहा है.' घाटी में हिंसा को बढ़ावा देने के लिए किस स्तर पर पैसा धकेला जा रहा है, इस पर नईम खान ने कहा, 'पाकिस्तान से आने वाला पैसा सैकड़ों करोड़ से ज्यादा है, लेकिन हम और ज्यादा की उम्मीद करते हैं.' हुर्रियत नेता ने ये भी साफ किया कि किस तरह इस्लामाबाद काले धन की धुलाई को भी अंजाम दे रहा है. ऑन रिकॉर्ड किसी भी कश्मीरी अलगाववादी नेता ने पहली बार ये खुलासा किया है.

आजतक के 'ऑपरेशन हुर्रियत' से इन अलगाववादी नेताओं के चेहरे बेनकाब होने के बाद पीडीपी सरकार में मंत्री हसीब दराबू ने कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस स्टिंग को देखा है और आने वाले दिनों में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वित्तमंत्री दराबू ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मामले की जांच कर रही है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बारे में आजतक से संपर्क किया है और पूरे मामले की जानकारी मांगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement