
देश का नंबर 1 खबरिया चैनल 'आज तक' डिजिटल वर्ल्ड में भी अपनी धाक जमाए हुए है. आजतक की वेबसाइट Aajtak.in को 'स्थानीय भाषा की सबसे अच्छी वेबसाइट' के लिए गोल्ड अवॉर्ड मिला है. यह पुरस्कार Inkspell की भारतीय शाखा की ओर से डिजिटल अवॉर्ड 2016 के तहत दिया गया है.
ये पुरस्कार देश में डिजिटल सुविधाओं के विस्तार के लिए दिया जाता है. भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को बढ़ावा देने के मकसद से यह पुरस्कार दिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए विभिन्न श्रेणियों में डिजिटल वर्ल्ड, ई-कॉमर्स, एम-कॉमर्स, मीडिया, एफएमसीजी, ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां शामिल होती हैं.
स्थानीय भाषा की कैटेगरी में तीन एंट्रीज थीं जिसमें से Aajtak.in को सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट के रूप में चुना गया. आजतक ब्रेकिंग न्यूज के अलावा राजनीतिक, सामाजिक, विदेश मामलों, आर्थिक, मनोरंजन समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़ी खबरों को कवरेज देता है और लगातार 15 साल से सर्वश्रेष्ठ हिंदी चैनल के रूप में मीडिया जगत में अपना दबदबा बनाए हुए है. आजतक की वेबसाइट Aajtak.in सोशल मीडिया पर सबसे अधिक लाइक्स वाली हिंदी समाचार वेबसाइट है.