Advertisement

सेनाध्यक्ष पर संदीप के बयान को AAP नेताओं ने गलत बताया

सेनाध्यक्ष पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के बयान को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मूर्खतापूर्ण बताया है. आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास और आशुतोष ने इस मसले पर सदीप दीक्षित पर जमकर हमला बोला है.

AAP नेता आशुतोष और कुमार विश्वास AAP नेता आशुतोष और कुमार विश्वास
दिनेश अग्रहरि/पंकज जैन/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

सेनाध्यक्ष पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के बयान को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मूर्खतापूर्ण बताया है. आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास और आशुतोष ने इस मसले पर सदीप दीक्षित पर जमकर हमला बोला है. कुमार विश्वास ने जहां संदीप दीक्षित को वंशवाद का खराब उत्पाद तक बता डाला, वहीं आशुतोष ने कहा कि संदीप ने किसान आंदोलन से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह बयान दिया है.

Advertisement

APP नेता और कवि कुमार विश्वास ने कहा, 'संदीप दीक्षित कांग्रेस के राजनीतिक वंशवाद के ही एक ख़राब उत्पाद हैं. उनकी माताजी के साथ मेरी वही सहानुभूति है जो सोनिया जी के साथ है. एक तरफ यह भी सच है कि भाजपा ने सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का फायदा अपने राजनैतिक प्रचार के लिए उठाया है. उनके नेताओं ने समय-समय पर ऐसे बयान दिए हैं जैसे हमारे जांबाज़ों ने नहीं, स्वयं भाजपा नेताओं ने ही यह पराक्रम किया है. सर्जिकल स्ट्राइक पर पूरे भारत को गर्व था, लेकिन इन लोगों ने ऐसे पोस्टर लगाए, जैसे राइफल लेकर यही लोग गए हुए थे. गोवा में ऐसे पोस्टर लगे थे जैसे मनोहर पार्रिकर साहब ही गए थे.'

कुमार विश्वास ने कहा, 'पिछले दिनों इस तरह के कुछ बैनर और होर्डिंग भी भाजपा नेताओं ने लगवाए थे, लेकिन दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार पर हमला करने के लिए ग़लत माध्यम अपना रहा है. आप भाजपा पर हमला करें, सरकारी तंत्र और कार्यकलापों पर हमला करें, लेकिन सेना के बारे में कुछ बोलना घृणित है और सेना के मनोबल तोड़ने का कार्य है. उन्हें सलाह है कि देश के जवानों की शान में गुस्ताख़ी न करें. संदीप जी जैसे प्रलापी नेताओं को इस बात का आभास होना चाहिए कि यदि वे राजधानी में खड़े हो कर इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना प्रलाप कर पा रहे हैं, तो इसी वजह से कर पा रहे हैं कि जैसलमेर की 50 डिग्री की गर्मी और करगिल की माइनस 40 डिग्री की ठंड में भी देश के कुछ बेटे सीना ताने आपकी रक्षा में खड़े हैं. भाजपा को भी एक नेक सलाह है कि राम और राष्ट्रवाद के बाद अब सेना के शौर्य का दुरुपयोग न करें और देश के अन्य मुद्दों, किसान, भूख, बेरोज़गारी इत्यादि पर ध्यान दें.

Advertisement

APP नेता आशुतोष ने कहा, 'संदीप दीक्षित ने मूर्खतापूर्ण बयान दिया है. सेना के मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. मुझे लगता है किसान आंदोलन से भटकाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर इस तरह का काम किया है. पिछले 2 दिन से मीडिया का ध्यान नही है. संदीप दीक्षित को मूर्खता करने का हक़ है, लेकिन सेना को इससे बख्श देना चाहिए. अच्छा है कि उन्हें अहसास हुआ कि देश मे उनके बयान से गुस्सा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement