Advertisement

शोभा डे के ट्वीट पर भड़के अभिनव बिंद्रा, कहा- एथलीटों पर गर्व होना चाहिए

शोभा डे ने सोमवार रात ट्वीट किया, 'रियो ओलंपिक में भारत का लक्ष्य- रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली वापस आओ. अवसरों और धन की क्या बर्बादी हो रही है? एकमात्र आशा, अभिनव बिंद्रा स्वर्ण पदक का लक्ष्य.'

अभि‍नव बिंद्रा अभि‍नव बिंद्रा
स्‍वपनल सोनल/IANS
  • मुंबई,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

रियो ओलंपिक में पदक जीतने से चूके भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भारतीय एथलीटों पर गलत टिप्पणी के लिए लेखिका शोभा डे की आलोचना की है. शोभा ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसको बिंद्रा ने गलत ठहराया है.

शोभा डे ने सोमवार रात ट्वीट किया, 'रियो ओलंपिक में भारत का लक्ष्य- रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली वापस आओ. अवसरों और धन की क्या बर्बादी हो रही है? एकमात्र आशा, अभिनव बिंद्रा स्वर्ण पदक का लक्ष्य.'

Advertisement

इस ट्वीट से नाराज बिंद्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'शोभा डे, ये काफी गलत है. आपको पूरे विश्व के खिलाफ संघर्ष की तैयारी कर रहे एथलीटों पर गर्व होना चाहिए.' भारत के लिए गोल्ड पदक जीतने वाले बिंद्रा इस साल रियो ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में सोमवार को बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए और चौथे स्थान पर रहे.

गुल पनाग और निखिल द्विवेदी ने भी किया ट्वीट
ट्विटर पर अभिनेत्री गुल पनाग ने लिखा, 'पदक तालिका के लिए कितनी निराशा हो रही है, लेकिन फिटनेस की संस्कृति को लेकर निराशा नहीं बिंद्रा, शोभा डे.' अभिनेता निखिल द्विवेदी ने भी शोभा डे के बयान का समर्थन न करते हुए ट्वीट किया, 'शोभा के लिए एक नया पैंतरा. राज्य ने हमारे खिलाड़ियों को निराश किया है. उन्होंने कड़ी मेहनत की. उनका मजाक न बनाएं.'

Advertisement

पुरुष हॉकी टीम जर्मनी से हारी
गौरतलब है‍ कि इस बीच भारत को रियो ओलंपिक में कई और झटकों का सामना करना पड़ा. जहां एक ओर भारतीय पुरुष हॉकी टीम जर्मनी से 1-2 से हार गई, वहीं महिला टीम को अपने दूसरे मुकाबले में ब्रिटेन से 0-3 से हार मिली. इसके अलावा निशानेबाज लक्ष्मीरानी मांझी भी 32वें दौर में हारकर बाहर हो गईं. भारतीय ओलंपिक एथलि‍टों पर कसे गए तंज के लिए शोभा डे की ट्विटर पर काफी आलोचना हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement