Advertisement

पठानकोट हमलाः भारत-पाक बॉर्डर पर बढ़ेंगी लेजर दीवारें, ताकि न हो घुसपैठ

भारत-पाकिस्तान सीमा को नदी पट्टी वाले क्षेत्र में और ज्यादा लेजर दीवारों से लैस किया जाएगा. पठानकोट हमले के बाद यह फैसला किया गया, ताकि सीमापार से आतंकी घुसपैठ को रोकने में मदद मिल सके.

पठानकोट एयरफोर्स के स्टेशन के पास सीमा पर तैनात जवान पठानकोट एयरफोर्स के स्टेशन के पास सीमा पर तैनात जवान
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

भारत-पाकिस्तान सीमा पर जल्द ही 40 से अधिक संवेदनशील जगहों पर लेजर दीवारें खड़ी की जाएंगी. ताकि आतंकवादियों की किसी भी घुसपैठ को रोका जा सके. इन जगहों पर बाड़बंदी नहीं है. पठानकोट हमले के बाद गृह मंत्रालय लेजर दीवारें खड़ी करने को प्राथमिकता दे रहा है.

पंजाब में सभी नदी पट्टियों पर लगेंगी ये दीवारें
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ के जोखिम को पूरी तरह खत्म करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. पंजाब में सभी नदी पट्टियों पर ये लेजर वॉल लगाई जाएंगी. इन्हें सीमा सुरक्षाबल ने विकसित किया है.

Advertisement

क्या है लेजर वॉल
लेजर वॉल एक ऐसा तंत्र है जो लेजर स्रोत और डिटेक्टर के बीच ‘लाइन ऑफ साइट’ या दृष्टिरेखा से गुजरती चीजों का पता लगा सकता है. फिलहाल लगभग 40 संवेदनशील क्षेत्रों में से केवल पांच-छह ही लेजर दीवारों से लैस हैं. यदि कोई नदी पर लगाई जाने वाली लेजर बीम को लांघता है तो जोरदार साइरन बजता है.

लेजर वॉल होती तो पकड़े जाते आतंकी
बामियाल में उस नदी का संदिग्ध घुसपैठ इलाका लेजर वॉल से लैस नहीं था, जिससे जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी और फिर पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हमला किया था. यदि यहां लेजर वॉल होती तो ये आतंकी उसी समय धरे जाते.

पीएम के दौरे से पहले लगाई लेजर वॉल
जांच के दौरान वह कैमरा भी खराब पाया गया जो 130 मीटर चौड़ी नदी तलहटी पर नजर रखने के लिए लगाया गया था. हालांकि बीएसएफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ जनवरी को पठानकोट वायुसेना स्टेशन के दौरे से पहले इस पट्टी को पिछले हफ्ते लेजर दीवार से लैस कर दिया था.

Advertisement

पिछले साल शुरू हुआ था काम
बीएसएफ ने पिछले साल जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के उन नदी क्षेत्रों में लेजर दीवार लगाना शुरू कर दिया था, जहां बाड़बंदी नहीं है. यह इलाका पिछले साल जुलाई में पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले तक घुसपैठ के लिहाज से बेहद संवेदनशील था.

पिछले साल शुरू हुआ था काम
बामियाल में नदी के किनारे बीएसएफ की चौकियां हैं, जहां से सुरक्षाकर्मी हर समय नदी पर नजर रखते हैं. इलाके में हाई मास्ट लाइट भी लगी रहती हैं. आशंका है कि जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकी रात के समय नदी की सूखी तलहटी से घुसे थे और बीएसएफ कर्मियों की नजर से बच गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement