Advertisement

Exclusive: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिर से लॉन्चिंग पैड पर पहुंचने लगे आतंकी, बड़े हमले की तैयारी

कश्मीर के केरेन सेक्टर में सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों ने 4 आतंकियों को ढेर कर घुसपैठ की एक बड़ी वारदात को नाकामयाब किया है. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि जैसे ही बर्फ पिघलना शुरू हुआ है आतंकी एक बार फिर घुसपैठ करने के लिए LOC के पास अलग-अलग लॉन्चिंग पैड्स पर पहुचने शुरू हो गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

कश्मीर के केरेन सेक्टर में सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों ने 4 आतंकियों को ढेर कर घुसपैठ की एक बड़ी वारदात को नाकामयाब किया है. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि जैसे ही बर्फ पिघलना शुरू हुआ है आतंकी एक बार फिर घुसपैठ करने के लिए LOC के पास अलग-अलग लॉन्चिंग पैड्स पर पहुचने शुरू हो गए हैं. जानकारों का मानना है कि एक बार फिर भारत को पहले से ज्यादा बड़ी सर्जरी करने की जरूरत है.

Advertisement

तालिबानी और अफगानी आतंकी भी साथ में
ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI और पाक आर्मी मिलकर एक बार फिर LOC के पास मौजूद लॉन्चिंग पैड को सक्रिय करने में जुट गए हैं. हाल ही की ख़ुफ़िया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि करीब 25 से 30 लॉन्चिंग पैड को फिर से पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI ने सक्रिय कर दिया है. इन लॉन्चिंग पैड्स पर लश्कर ,जैश, हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों के साथ साथ तालिबानी और अफ़गानी आतंकियों के मूवमेंट को सुरक्षा एजेंसियों ने इंटरसेप्ट किया है.

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जिन लॉन्चिंग पैड को बंद कर दिया था, वहां अब एक बार फिर बड़ी संख्या में ट्रेनिंग कैम्प से आतंकियों को लाकर भारत के अंदर भेजने का बड़ा प्लान तैयार हुआ है. आजतक के पास आतंकी कैम्पों और लॉन्चिंग पैड्स की पूरी लिस्ट मौजूद है, जिसमे साफ़-साफ़ हमारी सुरक्षा एजेंसियों को यह पता है, कि इस समय लश्कर ,जैश और हिज़्बुल के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है और किन रास्तों से लॉन्चिंग पैड्स के जरिये भारत में आतंकी भेजने का ISI का प्लान है.

Advertisement

ISI की घातक योजना
ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर में 17-18 ट्रेनिग कैम्प में आतंकियों को ट्रेंड करके LOC के पास मौजूद 25 से 30 लॉन्चिंग पैड्स से भेजने का बड़ा प्लान बनाया गया है. अब हम आपको बताते हैं कि किन-किन ट्रेनिंग कैंप को आतंक की ट्रेनिंग के लिए पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI इस्तेमाल कर रही है. पाक एजेंसी इन कैंप से आतंकियों को ट्रेन्ड करके भारत के खिलाफ बड़ी साजिश को अंजाम देने की फ़िराक में है.

पिछले साल सितंबर महीने में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान ने नई जगहों, नए लोकेशन में टेरर कैंप बनाए हैं. नए रास्ते पर आतंकवादियों के ठहरने और प्रैक्टिस करने का इंतजाम किया गया है. आतंकवादियों के इन नए ठिकानों के बारे में देश की सुरक्षा एजेंसियां पिछले कुछ महीने से पता करने की कोशिश कर रही थीं, अब स्पेसिफिक जानकारी मिल गई है कि आतंकवादियों के अड्डे कहां हैं, ट्रेनिंग कहां होती है और वो घुसपैठ से पहले कहां रुकते हैं.

सीमा पार इन जगहों पर हैं आतंकियों के ट्रेनिंग कैम्प...
जलालाबाद

बतरासी

खालिद बिन वलीद

शिंकरैपरी

गढ़ी हबीबुल्लाह

जंसाल मंगल

उमर बिन ख़िताब

अट्टारशेषा

तेपीला

नवाशेरा

कहुता

जफ़र इक़बाल बैवा

आतंकियों के लॉन्चिंग पैड
दुधनियाल

अब्दुल बिन मसूद

Advertisement

चेलाबंदी

माना सत्या

देवलियांन

गढ़ी दुपट्टा

सफैदा

हालांशुमाली

बाग/अलियाबाद

फॉरवर्ड कहुता

रावलकोट

डूंगी

तत्तापानी

सेंसा

कोटली

पलानी निकैल

बराली

पलक मीरपुर

गुलपुर

ताघोष

कुंड

समानी कोट कोटरा

खुई रेत्ता

लाइन आफ कंट्रोल और इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे इन 8 रास्तों से घुसपैठ करने साजिश...
1.नाली(POk) से रुट....महादेव गैप....माजियोट.... डंडेसर फारेस्ट....कालाकोट

2.कोटकोटेरा (POK)..रुट..ब्राल गाला.... बागला.... काला कोटे

3. निकैल (POK)...से रूट... कोंगा गली.... ददोट... कांगा कांडी....बुधल..... मंजी कोटे

4.बंटाल गांव (POK)....रूट... क्रांति ....कस नाला

5.गोयी (POK)..रुट....सोने गली.....नांदेरी....गुरसैंन.... सूरन कोटे

6.तरकुंडी (POK)....रुट....गंभीर...दरहाल.... कांडी..बुडहल

7.दबासी (POK) रूट... झीका गली, हरनी फारेस्ट, सूरन कोट

8.खुरेटा (POK)..रूट.. कसकंच....मोहरा गैप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement