Advertisement

शशिकला गुट को झटका, पलानीसामी को मिला AIADMK का चुनाव चिन्ह 'टू लीव्स'

चुनाव आयोग ने वी के शशिकला और उसके गुट को बड़ा झटका दिया है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा है कि एआईएडीएमके पार्टी का दो पत्तियों वाला चुनाव चिन्ह मुख्यमंत्री ई पलानीसामी- ओ पन्नीरसेल्वम के गुट का ही रहेगा.

ओ पन्नीरसेल्वम और ई पलानीसामी (फाइल फोटो) ओ पन्नीरसेल्वम और ई पलानीसामी (फाइल फोटो)
केशवानंद धर दुबे
  • चेन्नई,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु वी. के. शशिकला गुट को बड़ा झटका दिया है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि एआईएडीएमके पार्टी का दो पत्तियों वाला चुनाव चिन्ह मुख्यमंत्री ई पलानीसामी- ओ पन्नीरसेल्वम के गुट का ही रहेगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि शशिकला गुट चुनाव समिति के फैसले के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में केस फाइल कर सकते हैं.

Advertisement

एआईएडीएमके के एक वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मैत्रेयन ने कहा, 'हम हार्ड कॉपी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्त से मौखिक रूप से जानकारी मिली है कि दो पत्ते का प्रतीक हमें आवंटित कर दिया गया है. हम बहुत खुश हैं कि हमें फिर से प्रतीक मिल गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी कैडर की बड़ी संख्या ईपीएस और ओपीएस का समर्थन कर रही है.'

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एआईएडीएमके के दोनों  गुटों ने चुनाव आयोग को पार्टी के प्रतीक के लिए अपना दावा पेश किया था.

दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई लताड़

वहीं गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्ह के घूस मामले में टीटीवी दीनाकरण के खिलाफ चार्जसीट फाइल न करने को लेकर लताड़ लगाई है.  बता दें कि कोर्ट ने पुलिस को दो हफ्तों में स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने का आदेश दिया था. वहीं कोर्ट ने रिश्वत मामले में आरोपी सुकेश की न्यायिक हिरासत 5 दिसंबर तक बढ़ा दी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement