Advertisement

अजय चौटाला ने बेटे की सगाई में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट में लगाई अर्जी

जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में दस साल कैद की सजा काट रहे इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अजय चौटाला ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने सांसद बेटे दुष्यंत चौटाला के रोका समारोह में शामिल होने की इजाजत मांगी है.

अजय चौटाला अजय चौटाला
मोनिका शर्मा/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:29 AM IST

जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में दस साल कैद की सजा काट रहे इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अजय चौटाला ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने सांसद बेटे दुष्यंत चौटाला के रोका समारोह में शामिल होने की इजाजत मांगी है. 28 नवंबर को हाई कोर्ट ने अजय को एक माह की सशर्त पैरोल दी थी लेकिन पैरोल देते वक्त कोर्ट ने साफ कर दिया था कि इस दौरान अजय को दिल्ली से बाहर जाने की इजाजत नहीं है.

Advertisement

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगी राय
अजय चौटाला के वकील ने कहा कि 25 दिसंबर को सिरसा में रोके का समारोह है. इसके बाद 3 जनवरी 2017 को सगाई का समारोह है, ऐसे में उनके मुवक्किल को समारोह में शामिल होने की इजाजत दी जाए. कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा कि पुलिस स्पष्ट बताए कि अजय को समारोह में जाने की अनुमति दी जा सकती है या नहीं. मामले की अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी.

राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने की थी हिदायत
इससे पूर्व पैरोल देते हुए अदालत ने निर्देश दिया था कि अजय किसी राजनीतिक गतिविधियों में भी भाग नहीं ले सकते. अजय को बीमारी, सामाजिक दायित्व निभाने व समाज से जुडने के तर्क पर पैरोल दी गई थी.

Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी
गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में इनेलो नेता अजय चौटाला के अलावा उनके पिता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को भी विशेष अदालत ने सजा सुनाई है. विशेष अदालत के फैसले को हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement