Advertisement

किसी भी आतंकी घटना से निपटने को तैयार NSG

इस दौरान ऑपरेशन चक्रव्यूह और ऑपरेशन चक्रव्यूह अर्बन के नाम से दो ऐसे खास ऑपरेशन को कमांडो अंजाम देंगे जिसमें टेररिस्ट हाइट आउट को नष्ट करना शामिल है.

कॉम्पटीशन में 25 टीमें ले रही हैं हिस्सा कॉम्पटीशन में 25 टीमें ले रही हैं हिस्सा
जावेद अख़्तर/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:32 AM IST

ऑल इंडिया पुलिस कमांडो कॉम्पटीशन इस बार गुरुग्राम के मानेसर में 13 से 20 जनवरी के बीच हो रहा है. इस दौरान आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने वाली सुरक्षा एजेंसियों की 25 टीमें इस कमांडो कॉम्पटीशन में भाग ले रही हैं.

इस पूरे कॉम्पटीशन के दौरान सबसे पहले अलग अलग सुरक्षा बलों के कमांडो को करीब डेढ़ किलोमीटर 10 किलो वजन और अपने पर्सनल हथियारों के साथ दौड़ना होगा. साथ ही फायरिंग कॉम्पटीशन भी इस दौरान अलग-अलग सुरक्षाबलों के साथ होगा. यही नहीं ऑपरेशन चक्रव्यूह और ऑपरेशन चक्रव्यूह अर्बन के नाम से दो ऐसे खास ऑपरेशन को कमांडो अंजाम देंगे जिसमें टेररिस्ट हाइट आउट को नष्ट करना और शहरी इलाकों में किसी घर को अगर आतंकी बंधक बना लेते हैं तो उसके अंदर कैसे रूम इंटरवेंशन करना है इसकी पूरी तैयारी की प्रतियोगिता होगी.

Advertisement

आज तक से खास बातचीत में इस दौरान डीजी एनएसजी सुधीर प्रताप सिंह ने कहा कि 'जिस तरीके से देश और विश्व में आतंक का खतरा बढ़ रहा है वैसे में कमांडो की तैयारी भी भली भांति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कमांडो कॉम्पटीशन का एडवांटेज जो दिखता है, उसका मुख्य उद्देश्य है कि राज्यों की जो पुलिस है उसके साथ किस तरीके से सिनर्जी बैठाना है. उन्होंने कहा कि सिनर्जी जब इनके साथ काम करेंगी तो उससे आपस में तालमेल बैठेगा, इससे यह फायदा होगा कि किसी राज्य में अगर आतंकी हमला आतंकी घटना होती है तो एनएसजी उस पर किस तरीके से हेल्प कर सकती है. इन तमाम बिंदुओं पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन होगा.

एनएसजी डीजी ने ये भी कहा कि, 'देश में किसी भी प्रकार की उग्रवादी घटना से लड़ने के लिए एनएसजी पूरी तरीके से तैयार है. देश के अंदर कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं है जो आतंकी समस्या से अलग या दूर है हम अपनी तैयारी दोनों तरफ रखते हैं. विशेष तौर पर छोटे शहरों पर भी हम अपनी नजर रखते हैं, उसको भी अपनी एक्सरसाइज में ऑपरेशंस में शामिल करते हैं. जिससे हम छोटे शहरों में आतंकी घटना के दौरान हम उसको कवर कर सकें.'

Advertisement

इन टीमों में बीएसएफ आंध्र प्रदेश पुलिस, असाम पुलिस, असाम राइफल्स, बिहार पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, गुजरात पुलिस, आईटीबीपी, जम्मू कश्मीर पुलिस, झारखंड पुलिस, कर्नाटक पुलिस, केरल पुलिस, मध्य प्रदेश पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, एनएसजी, उड़ीसा पुलिस, पंजाब पुलिस, आरपीएफ, सशस्त्र सीमा बल, तमिलनाडु पुलिस, उत्तराखंड पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस की टीमें शामिल होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement