Advertisement

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में घायल महिला की मौत, मरने वालों की संख्या हुई आठ

बता दें कि 10 जुलाई की रात को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक बस पर हमला कर दिया, जिसमें छह महिलाओं समेत गुजरात के सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए.

अमरनाथ यात्रा पर हमला अमरनाथ यात्रा पर हमला
नंदलाल शर्मा
  • श्रीनगर ,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

कश्मीर में अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले में घायल एक महिला श्रद्धालु की रविवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 47 वर्षीय ललिता ने श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही 10 जुलाई को हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. 

Advertisement

अमरनाथ यात्रा पर हमले से उठे सुरक्षा को लेकर कुछ अनसुलझे सवाल

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने महिला श्रद्धालु की मौत पर ट्वीट कर शोक जताया है. महिला श्रद्धालु को गुजरात भेजने की तैयारी हो रही है.

बता दें कि 10 जुलाई की रात को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक बस पर हमला कर दिया, जिसमें छह महिलाओं समेत गुजरात के सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए. वर्ष 2000 के बाद से यह इस सालाना तीर्थयात्रा पर सबसे घातक हमला है. पुलिस के मुताबिक यह बस उस यात्रा काफिले का हिस्सा नहीं थी जिसे पुख्ता सुरक्षा प्रदान की जा रही थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नापाक मंसूबों के आगे झुकने वाला नहीं है. उन्होंने राज्य के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Advertisement

इससे पहले एक अगस्त 2000 में अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया गया था. आतंकवादियों ने पहलगाम क्षेत्र में हमला किया था जिसमें पोर्टर सहित 30 लोग मारे गये थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement