Advertisement

वामदलों ने बंगाल को तबाह कर दिया, अब चुनाव से पहले दोबारा पांव जमाने की कोशिशः अमर्त्य सेन

नोबेल विजेता और अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा कि लेफ्ट के शासनकाल में राज्य में निवेश नहीं हुआ. कृषि विकास भी गिरा और बंगाल तबाह हो गया.

अमर्त्य सेन अमर्त्य सेन
विकास वशिष्ठ
  • कोलकाता,
  • 01 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

नोबेल विजेता और अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने पश्चिम बंगाल के औद्योगीकरण में पीछे होने होने की वजह वामदलों को बताया है. सेन ने कहा कि लेफ्ट पार्टियां राज्य की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के बाद अब 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले दोबारा पांव जमाने की कोशिश कर रही हैं.

कहां कब क्या कहा सेन ने
सेन ने यह बात सेन वीरभूम जिले के बोलपुर में शांतिनिकेतन के एक कॉलेज में लेक्चर के दौरान कही. सेन ने कहा कि '34 साल के शासन के दौरान लेफ्ट ने नीतियां बनाते समय आधारभूत रीजनिंग भी नहीं की. बंगाल में औद्योगीकरण न होने देने में लेफ्ट की बड़ी भूमिका है. लेफ्ट किसी भी मुद्दे पर जिस तरीके से सोचता है, वह तरीका ही गड़बड़ है.' बंगाल में इसी साल चुनाव होने हैं.

Advertisement

उदाहरण भी दिया
सेन ने कहा कि लेफ्ट के शासनकाल में राज्य में निवेश नहीं हुआ. कृषि विकास भी गिरा और बंगाल तबाह हो गया. सेन ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक जमाना था जब कोलकाता से लंदन की हफ्ते में 18 उड़ानें थी. लेकिन लेफ्ट पर अब आलोचना करता है. आलोचना अच्छी है, लेकिन हमें पहले यह भी देखना चाहिए कि लोगों को आज जरूरत किस चीज की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement