Advertisement

पश्चिम बंगाल: नगर निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस ने मनोबल बढ़ाने वाले घटनाक्रम में विधान नगर और आसनसोल नगर निगमों के चुनाव में शनिवार को भारी जीत हासिल की और बाली नगरपालिका को भी वाम मोर्चे से छीन लिया.

जीत का जश्न मनाते पार्टी कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाते पार्टी कार्यकर्ता
सना जैदी
  • कोलकाता,
  • 11 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:33 AM IST

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस ने मनोबल बढ़ाने वाले घटनाक्रम में विधान नगर और आसनसोल नगर निगमों के चुनाव में शनिवार को भारी जीत हासिल की और बाली नगरपालिका को भी वाम मोर्चे से छीन लिया.

बाली पिछले 40 साल से माकपा नीत वाम मोर्चा का गढ़ था लेकिन तृणमूल ने यहां के सभी 16 वार्डों में जीत हासिल की है. विधान नगर के 41 वार्डों में से 37 में तृणमूल को कामयाबी मिली है जबकि वाम मोर्चा और कांग्रेस को दो-दो स्थानों पर जीत मिली है. बीजेपी को कोई जीत हासिल नहीं हुई.

Advertisement

विधान नगर में माकपा की ओर से मेयर पद के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री असीम दास गुप्ता और दिवंगत वाम नेता सुभाष चक्रवर्ती की पत्नी रामाला चक्रवर्ती चुनाव हारने वाले दिग्गजों में शामिल हैं. आसनसोल के 106 वार्डों में से तृणमूल को 74, वाम को 17, बीजेपी को आठ, कांग्रेस को 4 और निर्दलीय को 3 वार्डों में सफलता मिली.

विधान नगर, आसनसोल नगर निगम और बाली नगरपालिका के लिए तीन अक्टूबर को चुनाव हुए थे. चुनाव के दौरान हिंसा हुई थी और पत्रकारों पर भी हमला हुआ था. तृणमूल कांग्रेस ने इसे जनता की जीत और पार्टी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों में लोगों का भरोसा बहाल होना बताया है. वहीं विपक्षी वाम मोर्चा ने दावा किया कि नतीजे तृणमूल कांग्रेस की 'गुंडागर्दी' की मजबूती को दिखाते हैं.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement