Advertisement

मिशन 2019 के लिए केरल पहुंचे अमित शाह, गोवध पर भी दे सकते हैं बयान

अमित शाह मिशन 2019 के लिए समूचे देश का दौरा कर रहे हैं. त्रिपुरा और बंगाल के दौरे के बाद अब नजरें केरल पर हैं. केरल में संघ की काफी अच्छी पकड़ है. यही कारण है कि बीजेपी इसका फायदा उठाना चाहती है.

मिशन 2019 के लिए केरल पहुंचे शाह मिशन 2019 के लिए केरल पहुंचे शाह
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली/कोच्चि,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

देशभर में चल रही गोहत्या के लेकर विवाद की शुरुआत केरल से ही हुई थी. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी अपने तीन दिनों के दौरे पर केरल पहुंचे हैं. अमित शाह यहां अपने मिशन 2019 के तहत स्थानीय लोगों से मिलेंगे और समर्थन जुटाने की शुरुआत करेंगे. आपको बता दें कि हाल ही में यूथ कांग्रेस नेताओं के द्वारा गो वध किया गया था, जिसपर काफी हंगामा मचा है.

Advertisement
संघ की पकड़ का फायदा उठाएगी BJP
अमित शाह मिशन 2019 के लिए समूचे देश का दौरा कर रहे हैं. त्रिपुरा और बंगाल के दौरे के बाद अब नजरें केरल पर हैं. केरल में संघ की काफी अच्छी पकड़ है. यही कारण है कि बीजेपी इसका फायदा उठाना चाहती है. 2014 में बीजेपी जिन राज्यों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, अब वहां अपना प्रदर्शन सुधारने की है. 2014 के चुनावों में बीजेपी ने 280 से भी अधिक सीटें अधिकतर हिंदी भाषी राज्‍यों से जीती थीं.

पूरी ताकत लगाएगी बीजेपी
खबरों के मुताबिक बीजेपी राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी. हाल ही में यहां हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी शासित प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों को राज्य में बुलाया गया था. गौरतलब है कि राज्य में जमीन का मुद्दा काफी बड़ा है, यहां लगभग 3 लाख लोग ऐसे हैं जिनके पास अपनी कोई जमीन नहीं है. तो वहीं राज्य में लगभग 6 लाख हेक्टेयर जमीन ऐसी है जिसपर कुछ ही लोगों का कब्जा है.

Advertisement

आपको बता दें कि केरल में 2016 में ही विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें लेफ्ट पार्टियों ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी का लक्ष्य है कि वह अभी से ही राज्य में पकड़ मजबूत करें और लोकसभा चुनावों में भी इसका फायदा उठा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement