Advertisement

अमित शाह का फिर से बीजेपी अध्यक्ष चुना जाना तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद भरोसेमंद माने जाने वाले शाह को पिछले साल उस वक्त अध्यक्ष चुना गया था, जब राजनाथ सिंह केंद्र में मंत्री बना दिए गए थे.

अमित शाह अमित शाह
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष के रूप में अमित शाह रविवार से नए कार्यकाल की शुरुआत करने वाले हैं, क्योंकि उनका इस पद पर पुननिर्वाचन लगभग तय है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह का मौजूदा कार्यकाल शनिवार को पूरा हो गया और नया कार्यकाल पूरे तीन साल का होगा. उनका फिर से चुना जाना महज औपचारिकता भर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद भरोसेमंद माने जाने वाले शाह को पिछले साल उस वक्त अध्यक्ष चुना गया था, जब राजनाथ सिंह केंद्र में मंत्री बना दिए गए थे. अमित शाह अभी तक राजनाथ सिंह के अध्यक्ष कार्यकाल का निर्वहन कर रहे थे. रविवार को जब वह अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे, तो बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों के उपस्थित रहने की संभावना है.

Advertisement

दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार रात अमित शाह और उनकी टीम के लिए रात्रिभोज का आयोजन कर रहे हैं. शाह के अध्यक्ष रहते बीजेपी महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर की सत्ता में काबिज हुई. हालांकि दिल्ली और बिहार के विधानसभा चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

बहरहाल, पार्टी सूत्रों ने इस बात पर जोर दिया कि उनके ‘उर्जावान और केंद्रित रहने वाले ’ नेतृत्व ने संगठन को मजबूत किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement