Advertisement

Ammonia Gas Leak Noida: नोएडा: हल्दीराम की बिल्डिंग में अमोनिया गैस लीक, 300 लोगों को निकाला

Ammonia Gas Leak Noida: हल्दीराम बिल्डिंग के आसपास के इलाके को खाली कराया गया है. लगभग 300 लोगों को बाहर निकाला गया है. इस घटना में जानमाल की हानि की खबर नहीं है.

Ammonia Gas Leak Noida: गैस लीक के चलते अफरातफरी मच गई (फाइल फोटो) Ammonia Gas Leak Noida: गैस लीक के चलते अफरातफरी मच गई (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

  • हल्दीराम की मेंटिनेंस यूनिट में गैस का रिसाव

  • बिल्डिंग के आसपास के इलाके खाली कराए गए

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 65 में हल्दीराम की बिल्डिंग में अमोनिया गैस लीक (Ammonia Gas Leak Noida) हो गई. इसके चलते अफरातफरी मच गई और बिल्डिंग को खाली कराया गया. 300 लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया है. हल्दीराम की बिल्डिंग के आसपास के इलाके को भी खाली कराया गया है.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात 12 बजे के आसपास गैस रिसाव हुआ था जिसके तुरंत बाद पुलिस फोर्स, दमकल कर्मी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तैनाती की गई. एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने कहा, इस इमारत में हल्दीराम की दो यूनिट चलती है. एक प्रोडक्शन यूनिट है जबकि दूसरी यूनिट कूलिंग या मेंटिनेंस की है. मेंटिनेंस यूनिट के अमोनिया कंडेंसर में रिसाव की खबर है. उस वक्त 22 लोग वहां काम कर रहे थे जिन्हें फौरन वहां से निकाला गया. इनमें एक की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया. एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा.

ये भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी: भागते-भागते बेहोश हुए थे संजय, बहन मरी, बच्चे दिव्यांग

हल्दीराम के प्रोडक्शन यूनिट में 300 लोग काम कर रहे थे जिन्हें घटना के तुरंत बाद बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर 47 एनडीआरएफ कर्मी तैनात किए गए थे. रविवार दिन के 3 बजे तक गैस रिसाव पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. हालांकि इसके बाद भी घटनास्थल पर दमकल कर्मी और नोएडा पुलिस के अधिकारी जमे हुए हैं. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें 112 नंबर पर घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिसकर्मियों को फौरन वहां भेजा गया और फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट, महिला और बेटी की मौत, एक जख्मी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement