Advertisement

EVM के समर्थन में आए अन्ना हजारे, बोले- बैलेट पेपर से दोबारा पीछे चला जाएगा देश

टोटलाइजर मशीन के द्वारा अलग-अलग बूथों की गिनती की बजाय पूरे इलाके के वोट एक ही बार में गिने जा सकते हैं. इस मशीन के द्वारा गलती होने की गुंजाइश कम रहती है, वहीं कम समय में गिनती भी पूरी की जा सकती है.

ईवीएम की जंग में कूदे अन्ना ईवीएम की जंग में कूदे अन्ना
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:46 AM IST

पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद शुरू हुई ईवीएम पर बहस में अब समाजसेवी अन्ना हजारे भी कूद पड़े हैं. बुधवार को अन्ना हजारे ने कहा कि पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है, और हम यहां पर दोबारा बैलेट पेपर के जमाने में जाने की बात कर रहे हैं. अन्ना ने कहा कि ईवीएम का इस्तेमाल करना बिल्कुल सही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इससे आगे बढ़कर टोटलाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे गलती की गुंजाइश और भी कम हो जाए.

Advertisement

क्या है टोटलाइजर
टोटलाइजर मशीन के द्वारा अलग-अलग बूथों की गिनती की बजाय पूरे इलाके के वोट एक ही बार में गिने जा सकते हैं. इस मशीन के द्वारा गलती होने की गुंजाइश कम रहती है, वहीं कम समय में गिनती भी पूरी की जा सकती है.

ईवीएम पर मचा है हड़कंप
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ईवीएम के मुद्दे को लेकर लगातार बहस जारी है. पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाये थे, जिसके बाद अखिलेश यादव ने भी कहा था कि जांच होनी चाहिए. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब के नतीजों पर सवाल खड़े किये थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने कहा था कि अगर किसी को दिक्कत है तो वह कोर्ट में जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement