Advertisement

मोदी से मुकाबले के लिए राहुल को ओवैसी की सलाह- विरोधी के घर जाकर नहीं लड़ते

आज तक के फ्लैगशिप कार्यक्रम 'सीधी बात' में ओवैसी ने कहा, 'हमारे वरिष्ठ कहा करते थे कि अपने विरोधी के घर जाकर नहीं बल्कि उसे उसके घर से निकाल कर लड़ो. उसके घर में जाकर लड़ोगो तो वह भगा देगा. राहुल गांधी को उनकी (मोदी) तरह नहीं बनना चाहिए. यह बेसिक चीज है. सब जानते हैं. यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है.

सीधी बात में असदुद्दीन ओवैसी सीधी बात में असदुद्दीन ओवैसी
श्वेता सिंह/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलमीन (AIMIM)के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा है कि विरोधी के घर में जाकर लड़ाई नहीं लड़ी जाती है. विरोधी को उसके घर से निकाल कर लड़ते हैं.

आज तक के फ्लैगशिप कार्यक्रम 'सीधी बात' में ओवैसी ने कहा, 'हमारे वरिष्ठ कहा करते थे कि अपने विरोधी के घर जाकर नहीं बल्कि उसे उसके घर से निकाल कर लड़ो. उसके घर में जाकर लड़ोगे तो वह आसानी से हरा देगा. राहुल गांधी को उनकी (मोदी) तरह नहीं बनना चाहिए. यह बेसिक चीज है. सब जानते हैं. यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है.'

Advertisement

कर्नाटक चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलमीन के जेडीएस का साथ देने और कांग्रेस के विरोध करने पर भी ओवैसी ने अपनी राय रखी. उनका कहना था कि उन्हें दोनों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस.

इसे भी पढ़े- असदुद्दीन ओवैसी बोले- सॉफ्ट नहीं, BJP के हिंदुत्व को ही अपना चुकी है कांग्रेस

इसी दौरान कर्नाटक चुनाव का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, 'कर्नाटक चुनाव में सर्कस था, कांग्रेस के लोग हारने के बावजूद खुशी मना रहे थे, कांग्रेस ने जेडीएस को क्या-क्या कहा, मुझे क्या कहा, 24 घंटे में मेरी नफरत को कैसे मोहब्ब्त में बदल देते.'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति प्रबण मुखर्जी ने नागपुर जाकर हेडगवार की तारीफ की, मुसलमानों को इनवेडर कहा. इफ्तार की दावत में आप(कांग्रेस) मुखर्जी को भी बुलाते हैं, आप देश की जनता को कैसे भरोसा में लेंगे कि आप सेक्युलर हैं. देश को क्या संदेश दे रहे हैं?'

Advertisement

ध्रुवीकरण करने के सवाल पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा कि कर्नाटक में यह पार्टी 110 से 78 पर आ गई. ये कभी अपने गिरेबान में नहीं झांकते. जीते तो इनके नेता जीतते हैं और हारे तो कहते हैं कि मुसलमानों ने वोट नहीं डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement