Advertisement

ओवैसी के नेता ने ममता को बताया अवसरवादी, कहा- अब क्यों चिढ़ रही हैं TMC प्रमुख

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी जमीरुल हसन ने ममता पर जमकर हमला बोला. जमीरुल हसन ने कहा कि ममता को तब ओवैसी से कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अब ममता ओवैसी को मुस्लिम अतिवादी के रूप में प्रचारित कर रही हैं.

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- फेसबुक) एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- फेसबुक)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

  • जमीरुल हसन ने ममता बनर्जी को बताया अवसरवादी
  • AIMIM के पश्चिम बंगाल प्रभारी हैं जमीरुल हसन
  • कहा- ओवैसी को ममता बता रहीं मुस्लिम अतिवादी

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के पश्चिम बंगाल प्रभारी जमीरुल हसन ने ममता पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नंदीग्राम आंदोलन के दौरान की ओवैसी और ममता बनर्जी की तस्वीर जारी करते हुए टीएमसी प्रमुख पर अवसरवाद का आरोप लगाया.

Advertisement

जमीरुल हसन ने कहा कि ममता को तब ओवैसी से कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अब ममता ओवैसी को मुस्लिम अतिवादी के रूप में प्रचारित कर रही हैं.

जमीरुल हसन ने कहा कि हमारी पार्टी को आतंकवादी या उस तरह की चीज़ के रूप में बताने वाले सीएम के बयान की निंदा करता हूं. नंदीग्राम मुद्दे के दौरान भी, ममता बनर्जी ने असदुद्दीन ओवैसी को मदद के लिए बुलाया था. हमारे पास प्रमाण के रूप में घटना की तस्वीर भी है. हमारी पार्टी ने टीएमसी के कारण का तहे दिल से समर्थन किया. पहले मैं भी शुरू में टीएमसी पार्टी का सदस्य था लेकिन टीएमसी पार्टी के गठन के बाद पहले संसदीय चुनाव में, बनर्जी एनडीए (जो भाजपा के साथ है) में शामिल हो गए.

जमीरुल हसन ने कहा कि आमतौर पर उनके अधिकांश मंत्री भाजपा में शामिल हो गए हैं. और मुझे लगता है कि वह लोगों को प्रशिक्षित करती है और उन्हें भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में भेजती हैं. आजादी के बाद के हर राजनीतिक दल ने मुस्लिम समुदाय को बहुत कुछ देने का वादा किया है.

Advertisement

दअसल विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपील की है कि उन्हें असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. इसे पलटवार में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि आजकल हर कोई हमें ही जिम्मेदार मान रहा है, लेकिन ये नहीं जानते हैं कि मुसलमान बदल चुका है . उन्होंने कहा कि बंगाल में ये BJP को नहीं रोक पाए तो हमें जिम्मेदार मान रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ममता बनर्जी की जुबान पर मेरा नाम आया, इसके लिए मैं थैंक्यू कहना चाहूंगा. ओवैसी ने कहा कि हर कोई आज मुझे टारगेट कर रहा है , घर में मुर्गी अंडा ना दे तो हम जिम्मेदार, भैंस दूध ना दे तो भी ओवैसी जिम्मेदार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement