Advertisement

राहुल कैंप से निकला 'विभीषण', बता सकता है नाभि के अमृत का राज!

आशीष कुलकर्णी कांग्रेस का कोई आम कार्यकर्ता नहीं था. वह कांग्रेस के वॉर रूम 15 जीआरजी में काम करता था. जहां से कांग्रेस की दिशा तय होती थी. उसने खुद अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह वॉर रूम में 2009 से जुड़ा रहा है.

राहुल गांधी राहुल गांधी
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

कांग्रेस को गुरुवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब राहुल गांधी के कथित करीबी और पार्टी के वॉर रूम के सदस्य आशीष कुलकर्णी ने इस्तीफा दे दिया. आशीष कुलकर्णी के इस्तीफे से परेशान कांग्रेस भले ही पूछ रही हो कि, "कौन हैं आशीष कुलकर्णी?". लेकिन, यह सवाल ही उसका जवाब है, उस शख्सियत की अहमियत यह सवाल ही बता देता है कि अगर कांग्रेस में वो 'कौन है' की हैसियत रखता था तो वह सफाई क्यों दे रही, इतना हंगामा क्यों हो रहा है.

Advertisement

आशीष कुलकर्णी हो सकते हैं कांग्रेस के विभीषण

आशीष कुलकर्णी कांग्रेस का कोई आम कार्यकर्ता नहीं था. वह कांग्रेस के वॉर रूम 15 जीआरजी में काम करता था. जहां से कांग्रेस की दिशा तय होती थी. उसने खुद अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह वॉर रूम में 2009 से जुड़ा रहा है और तब से लेकर अब तक सभी चुनावों (विधानसभाओं और लोकसभा) में काम करता रहा है. मतलब साफ है वह वो सब जानता है जो कांग्रेस विरोधी पार्टियों के लिए अमृत हो सकता है. आशीष को आप कांग्रेस का विभीषण कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. वह कांग्रेस के तमाम राज भी जानता होगा जो कालांतर में कांग्रेस के खिलाफ इस्तेमाल हो सकते हैं.

चिट्ठी बताती है अंदर का खेल

आशीष कुलकर्णी ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस के ताजा हालातों का जिक्र किया है कि कैसे वो 'एंटी हिन्दू' छवि अख्तियार करती जा रही है. आशीष ने कांग्रेस के अंदर के चार बड़े बिंदुओं को रेखांकित करने की कोशिश की है. जिस तरह उसने कांग्रेस के अंदर की बातें अपनी चिट्ठी में लिखी है यही बात उसकी मंशा उजागर करने को काफी है कि वह आने समय में पार्टी के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. राजनीतिक जमीन पर कभी सबसे बड़े संस्थान के वॉर रूम में काम करने वाला यह सिपाही अब बागी हो चुका है. इसके पास कांग्रेस की नाभि में छिपे अमृत का वह राज भी है जो कांग्रेस के लिए प्राणघातक हो सकता है.

Advertisement

अब टूटने लगा है कांग्रेस का केन्द्र

यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि अब तक कांग्रेस से जो इस्तीफे हुए वह वो लोग थे जो मैदानी लोग थे, जो सीधा जनता से संपर्क करते थे. जिन्हें जैसा आदेश मिलता था, जो रणनीति तय होती थी उसके मुताबिक काम करते थे. यह पहला मामला है जब कोई कांग्रेस के वॉर रूम से बाहर निकला है. कांग्रेस को इस पर सोचने का वक्त है. राहुल को आशीष की चिट्ठी एकांत में बैठकर पढ़ने और सोचने का वक्त है. क्योंकि उसने अपनी चिट्ठी में यह भी बता दिया है कि पार्टी के कुछ नेता कैसे राहुल के खिलाफ अफवाहें फैला रहे हैं और कैसे प्रियंका को राहुल की जगह लाने की जुगत में लगे हुए हैं.

आशीष की चिट्ठी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement