Advertisement

असम: बघजान गैस कुएं में अभी भी धधक रही है आग, काबू पाने की हर कोशिश फेल

असम के तिनसुकिया जिले के बघजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस के कुएं में आग लगातार धधक रही है. तीन दिन पहले भड़की आग ने इलाके में कोहराम मचा दिया है.

बघजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस के कुएं में आग बघजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस के कुएं में आग
हेमंत कुमार नाथ
  • गुवाहाटी,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

  • तीन दिन पहले लगी थी आग
  • बुझाने की सभी कोशिश फेल

असम के तिनसुकिया जिले के बघजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस के कुएं में आग लगातार धधक रही है. विशेषज्ञ मान रहे हैं कि आगपर तुरंत काबू पाना लगभग नामुमकिन है. तीन दिन पहले भड़की आग ने इलाके में कोहराम मचा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि असम के तिनसुकिया में आसमान में सिर्फ काला धुआं दिख रहा है. आग और उससे उठता धुआं इतना घना है कि 30 किलोमीटर दूर से भी दिख जाए. जमीन पर बेकाबू आग सबकुछ जलाने पर अमादा है. एक किलोमीटर के दायरे में हर चीज खाक हो चुकी है. रिसते गैस में लगी आग को काबू करने की कोशिश करते हुए दो दमकल कर्मचारियों की मौत हो गई.

असम के गैस कुएं में भीषण आग, 12 रिलीफ कैंपों में भेजे गए 7 हजार लोग

अबतक आग बुझाने की सारी कोशिश बेकार गई है. इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. हादसे में कम से कम 30 मकान जल गए हैं. प्रशासन ने अबतक 1,610 परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया है. स्थानीय लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है. सिर्फ इंसान ही नहीं कई मीटर ऊंचे उठते काले धुएं से डिब्रु सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान को खतरा हो गया है.

Advertisement

विशेषज्ञों की माने तो इस आग पर काबू पाना चुनौती है. गैस का रिसाव रूक नहीं रहा. ऑयल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों के साथ-साथ ओएनजीसी के अफसर, भारतीय वायु सेना, एनडीआरएफ की टीम, जिला प्रशासन के अफसर और विशेषज्ञों की टीम की अबतक की सारी कोशिशें बेकार हो गई है.

असम: गैस के कुएं में भीषण आग, सुरक्षित स्थान पर भेजे गए 1600 परिवार

विशेषज्ञों की माने तो सिर्फ दो ही तरीके से आग पर काबू पाया जा सकता है. पहला विकल्प ऑक्सीजन रोककर आग पर काबू पाया जा सकता है और इसके लिए कुएं के मुहाने पर एक बड़ा विस्फोट कराना होगा, लेकिन ऐसा करना बहुत मुश्किल है. दूसरा विकल्प यह है कि कुएं के नीचे से गैस की आपूर्ति खुद ही खत्म हो जाए और प्राकृतिक रूप से आग बूझ जाए.

असम: गैस के कुएं की आग बुझाने गए 2 दमकलकर्मियों की मौत, 1 लापता

पहले विकल्प में खतरा बहुत है और दूसरे विकल्प को माने तो आग को काबू करने में लंबा इंतजार करना होगा. दरअसल ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल के कुएं से हो रही गैस रिसाव की घटना बीते 27 मई को सामने आई थी. रिसाव को रोकने की शुरुआती कोशिश नाकाम रही. इस मामले की शुरुआती जांच के बाद दो लोगों को सस्पेंड भी किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement