Advertisement

पूरा नहीं कर सका वादा तो कांग्रेस MLA ने घुटनों के बल मांगी माफी, देखें VIDEO

असम की मरियानी विधानसभा सीट से विधायक रूपज्योति कुमार ने एक अस्पताल में घुटनों के बल जाकर लोगों से माफी मांगी और वादा ना पूरा करने की बात को कबूला.

वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉट वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉट
मनोज्ञा लोइवाल
  • गुवाहाटी ,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

वोटों की खातिर लोगों से नेताओं का वादे करना एक आम बात है. वादा पूरा होगा या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं है. लेकिन वादा पूरा होना पर आपका विधायक घुटनों के बल आकर आपसे माफी मांगे ऐसा कम ही होता है. लेकिन असम से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई है जो हर किसी को हैरान कर देंगी.

असम की मरियानी विधानसभा सीट से विधायक रूपज्योति कुमार ने एक अस्पताल में घुटनों के बल जाकर लोगों से माफी मांगी और वादा ना पूरा करने की बात को कबूला.

Advertisement

असम-नगालैंड बॉर्डर पर मौजूद महात्मा गांधी मॉडल अस्पताल में मौजूद मरीजों ने विधायक से ठीक से इलाज ना होने की शिकायत की तो नेताजी घुटनों पर आ गए. दरअसल, रूपज्योति ही अस्पताल के मैनेजमेंट के अध्यक्ष हैं. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और भी अधिक हो जाती है.

कांग्रेस विधायक ने राज्य की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस अस्पताल में सिर्फ 8 डॉक्टरों को तैनात किया है. लेकिन जब वह वहां पर पहुंचे तो कोई भी मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि इस बार में वह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा से शिकायत भी कर चुके हैं. जिसके बाद सरकार ने डॉक्टरों की तन्ख्वाह भी काटी लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हो पाया.

कांग्रेस के अलावा AIUDF के नेता अनवर हुसैन ने भी राज्य सरकार पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में नाकाम होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि राज्य सरकार अस्पतालों पर ध्यान नहीं दे रही है, आज कांग्रेस के विधायक ने लोगों से माफी मांगी है. कल को मैं भी मांग सकता हूं.

Advertisement

हालांकि, इसको बीजेपी ने एक तरह के पॉलिटिकल स्टंट ही बताया है. बीजेपी नेता किशोर नाथ ने कहा कि ये सिर्फ एक तरह का ड्रामा है और कुछ भी नहीं. पिछली कांग्रेस सरकार ने राज्य के हेल्थ सेक्टर की हालत बदतर कर दी थी, अब हम इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब रूप ज्योति ने कुछ इस प्रकार का कारनामा किया हो. इससे पहले भी कई बार उन्हें मजदूरों के साथ उनकी ही तरह मजदूरी करते हुए देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement