Advertisement

ओडिशा में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका, छह लोगों की मौत

ओडिशा के बालेश्वर जिले में दीपावली से एक दिन पहले बुधवार शाम पटाखों की एक अवैध फैक्टरी में विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजना देने की घोषणा की है.

सीएम ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख मुआवजे का ऐलान किया. सीएम ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख मुआवजे का ऐलान किया.
साद बिन उमर
  • बालेश्वर/भुवनेश्वर,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

ओडिशा के बालेश्वर जिले में दीपावली से एक दिन पहले बुधवार शाम पटाखों की एक अवैध फैक्टरी में विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे लोगों की सहायता के लिए पचास-पचास हजार रुपये और सभी घायलों को मुफ्त इलाज देने की घोषणा की है. इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पटनायक ने इस विस्फोट के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

केंद्रीय पेट्रोलियम एंड प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और सभी घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. बारिश की वजह से बचाव और राहत कार्य बाधित हो रहा है.

बालेश्वर के जिलाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने बताया कि यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर एक मकान में शाम करीब चार बजे एक जोरदार धमाका हुआ. मकान में पटाखे बनाए जा रहे थे. छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शव मिले हैं. उन्होंने बताया कि नौ घायलों में से सात को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. अन्य दो का जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जबर्दस्त था कि मकान के परखचे उड़ गए और भारी नुकसान हुआ. मारे गए लोगों के शव इतने क्षत-विक्षत हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. धमाके के तुरंत बाद चार दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गईं और बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही विस्फोट की सटीक वजह सामने आ पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement