Advertisement

अयोध्या केस: सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से किया इनकार

अयोध्या जमीन विवाद मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को झटका लगा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

  • सुब्रमण्यम स्वामी को लगा झटका
  • स्वामी की याचिका नहीं सुनेगा SC

अयोध्या जमीन विवाद मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को झटका लगा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है.

इसको लेकर ट्वीट करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'चीफ जस्टिस ने मेरी याचिका को नहीं सुनने का फैसला किया है, यानी पूजा के मौलिक अधिकार की मेरी याचिका को दूसरी कोर्ट में भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे केवल जमीन विवाद की सुनवाई करेंगे .'

Advertisement

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर कहा है कि हमने ये कल ही कह दिया था कि किसी और को नही सुनेंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में आज अयोध्या मामले पर आखिरी सुनवाई के दौरान जोरदार बहस देखने को मिली.

वहीं सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने बुधवार को अयोध्या मामले में दोनों पक्षों को आज शाम पांच बजे तक बहस खत्म करने का निर्देश दिया है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा, 'बहुत हो गया. अयोध्या मामले में दोनों पक्ष आज शाम पांच बजे तक बहस पूरी कर लें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement