Advertisement

पतंजलि से घबराईं MNC, कोलगेट का बाजार 57.3% कम हुआ

टूथपेस्ट बाजार में पतंजलि आयुर्वेद का कुल मार्केट शेयर अभी तक 4.5 प्रतिशत है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक साल में टूथपेस्ट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कोलगेट पामोलिव ने अपना 57.3 प्रतिशत मार्केट शेयर खो दिया है.

मैगी पर बैन लगने के बाद चर्चा में आया था पतंजलि नूडल्स मैगी पर बैन लगने के बाद चर्चा में आया था पतंजलि नूडल्स
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

नूडल्स के बाद अब पतंजलि आयुर्वेद ने टूथपेस्ट बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी कोलगेट-पामोलिव को भी टक्कर देनी शुरू कर दी है. पतंजलि हरिद्वार में है और इसके मालिक योगगुरु बाबा रामदेव हैं.

टूथपेस्ट क्षेत्र में पतंजलि आयुर्वेद का कुल मार्केट शेयर अभी तक 4.5 प्रतिशत है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक साल में टूथपेस्ट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कोलगेट पामोलिव ने अपना 57.3 प्रतिशत मार्केट शेयर खो दिया है.

Advertisement

कई वैरिएंट में पेश किया जा रहा है टूथपेस्ट
पतंजलि के टूथपेस्ट का नाम 'दंत कांति' है. बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए इस टूथपेस्ट को मेडिकेटेड, एडवांस और जूनियर जैसे कई वैरिएंट में पेश किया जा रहा है.

बड़ी कंपनियों के मुनाफे में आई कमी
बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोलगेट-पामोलिव इंडिया ने बीते 44 चौमाही में सबसे कम बिक्री दर्ज की है. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मुनाफा बीते छह सालों में सबसे कम तेजी से बढ़ा है.

2020 तक होगी 20 हजार करोड़ सालाना बिक्री
मुंबई की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी IIFL के मुताबिक मल्टीनेशनल कंपनियां साल 2020 तक अपना 3 से 8 प्रतिशत बाजार बाबा रामदेव की पतंजलि की वजह से खो देंगी. इतना ही नहीं पतंजलि 2020 तक 20 हजार करोड़ रुपये की सालाना बिक्री करने लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement