Advertisement

रामदेव ने आटानूडल्स विवाद पर दी सफाई, हमने कोई नियम नहीं तोड़ा

बाबा रामदेव की आटानूडल्स पर उठा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा. दरअसल FSSAI ने बाबा रामदेव को अपनी मैगी को बिना इजाजत मार्केट में उतारने के लिए नोटिस दिया है. हालांकि बाबा रामदेव ने नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है.

बाबा की आटानूडल्स को FSSAI का कारण बताओ नोटिस बाबा की आटानूडल्स को FSSAI का कारण बताओ नोटिस
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

बाबा रामदेव की आटानूडल्स पर उठा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा. दरअसल FSSAI ने बाबा रामदेव को अपनी मैगी को बिना इजाजत मार्केट में उतारने के लिए नोटिस दिया है. हालांकि बाबा रामदेव ने नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है.

बाबा ने लॉन्च की थी अपनी मैगी
गौरतलब है कि बीते 16 नवंबर को योगगुरु बाबा रामदेव ने अपनी कंपनी पतंजलि का आटानूडल्स लॉन्च किया था. लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा था कि यह स्वदेशी आंदोलन का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा था कि पतंजलि के प्रोडक्ट आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम हैं. पतंजलि अब नूडल्स के बाद बेबी केयर प्रोडक्ट्स भी बाजार में उतारने की तैयारी में है.

Advertisement

लॉन्च के साथ ही आई विवादों में
हालांकि बाबा की आटानूडल्स लॉन्च होने के साथ ही विवादों के घेरे में आ गई थी. FSSAI ने कहा था कि बाबा ने इसके लिए संबंधित इजाजत नहीं ली है. बाद में सामने आए बाबा ने इजाजत ना लेने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि उनके पास जरूरी इजाजत है. अब फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बाबा को कारण बताओ नोटिस भेजते हुए उनसे इस मामले पर 15 दिनों में जवाब मांगा है. बाबा ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement