Advertisement

जाधव की सजा पर रोक से दोस्तों, मुंबई वालों में खुशी की लहर

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) ने अंतरिम रोक लगा दी है. जाधव की सजा पर इस रोक से उनके दोस्तों में खुशी की लहर है.

कुलभूषण जाधव कुलभूषण जाधव
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) ने अंतरिम रोक लगा दी है. अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत के फैसले पर भारत ने खुशी जाहिर की है. राजनेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है, तो जाधव की सजा पर इस रोक से उनके दोस्तों में भी खुशी की लहर है.

डब्बा वालों ने बांटी मिठाई
कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी का दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई है. जाधव की सजा पर ICJ द्वारा रोक का मुंबई के डब्बा वालों ने भी स्वागत किया. डब्बा वालों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया.

Advertisement

जाधव की सजा पर रोक से मुंबई के उनके दोस्तों में खासतौर से खुशी की लहर है. कुलभूषण जाधव के गांव आनेवाडी में गाव वालों ने मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई. कुलभूषण के एक दोस्त तुलसीदास पवार ने कहा, ' हमें ऐसा लग रहा है कि जैसे पाकिस्तान ने अपना निर्णय बदल दिया हो. ऐसा लग रहा है कि वह (कुलभूषण जाधव) जल्दी ही घर आएंगे. हमें यह देखकर काफी राहत मिली है कि मीडिया उनके साथ खड़ी है.'

जाधव की दोस्त वंदना पवार ने कहा, 'सरबजीत जेल से नहीं छूटे, क्योंकि तब मीडिया उतनी मजबूत नहीं थी. कुलभूषण की मां को उनसे मिलने की इजाजत देनी चाहिए. उनकी सलामती की खबर मिलने से हमें काफी राहत मिलेगी.'

जाधव के एक और दोस्त अरविंद सिंह ने कहा, 'हम इस प्रयास के लिए पूरे देश और सरकार को धन्यवाद देते हैं. पाकिस्तान हमेशा से ऐसा ही रहा है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव को देखते हुए उन्हें सही न्याय‍िक प्रक्रिया का पालन करना होगा. हमने कसाब को सही न्यायिक प्रक्रिया का लाभ दिया था, तो पाकिस्तान सरकार को भी ऐसा करना चाहिए. '

Advertisement

गौरतलब है कि जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई थी. कुलभूषण पर पाकिस्तान आर्मी एक्ट के तहत मुक़दमा चलाया गया. पाकिस्तान लगातार ये दावा कर रहा है कि कुलभूषण जाधव एक रॉ एजेंट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement