Advertisement

बेंगलुरु में मेयर और डिप्टी मेयर पद पर महिलाएं निर्वाचित, BJP ने किया वॉकआउट

बेंगलुरु में मेयर और डिप्टी मेयर पद महिलाएं चुनी गई हैं. कांग्रेस ने मेयर तो जेडीएस ने अपना डिप्टी मेयर बनाया. बीजेपी ने धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई) प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
रविकांत सिंह/नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार को मेयर का चुनाव हुआ. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के इस चुनाव में खास बात यह रही कि मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों पर महिलाएं चुनी गई हैं. मेयर पद पर कांग्रेस पार्षद गंगमबीके मलिकार्जुन और डिप्टी मेयर पद पर जेडीएस पार्षद रमिला उमाशंकर चुनी गईं. बीजेपी इस चुनाव का बहिष्कार करते हुए वॉकआउट कर गई थी. उसने कांग्रेस और जेडीएस पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ पार्षद और सांसद बीबीएमपी के वोटर नहीं है, बावजूद इसके वे चुनाव में हाजिर रहे. इस बाबत बीजेपी ने चुनाव अधिकारियों को शिकायत याचिका भी दी जिसे खारिज कर दिया गया.

बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा, 'रघु अचार और जयराम रमेश जैसे पार्षद, सांसद बीबीएमपी में वोटर नहीं थे लेकिन पिछले साल इन्होंने वोट किया. इसकी एक शिकायत याचिका अभी तक लंबित है. इस साल भी ये लोग वोट के लिए हाजिर थे. हमें यह बात पसंद नहीं आई, इसलिए वॉकआउट कर गए.'

कांग्रेस ने हालांकि बीजेपी के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, बीजेपी इसलिए वॉकआउट कर गई क्योंकि उनके पास संख्याबल नहीं था. मैं उन लोगों को बधाई देता हूं जो मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुने गए हैं.  

Advertisement

8 निर्दल पार्षदों में 5 ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया, जबकि तीन पार्षद बीजेपी के समर्थन में वॉकआउट कर गए. बीजेपी को इसलिए भी वोट कम मिले क्योंकि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और निर्मला सीतारमण वोटिंग से गैरहाजिर थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement