Advertisement

हमले में बाल-बाल बचे बीजेपी MLA संगीत सोम, फायरिंग के बाद घर पर फेंका ग्रेनेड

मेरठ के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के आवास पर देर रात हमला किया गया. बताया जाता है कि हमलावर एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए थे.

भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे आला अफसर  भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे आला अफसर
राहुल झारिया
  • मेरठ ,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

मेरठ  के सरधना से बीजेपी के फायर ब्रैंड एमएलए संगीत सोम के आवास पर बीती रात हमला किया गया. बताया जाता है कि हमलावर एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए थे. हमले के दौरान संगीत सोम के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई और उसके बाद एक हैंड ग्रेनेड भी घर के अंदर फेंका गया. जो कि फटा नहीं.

मेरठ की सरधना सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में जीतने वाले भाजपा विधायक संगीत सोम का एक आवास कैंट एरिया में मौजूद है. संगीत सोम रात 12 बजे के आसपास अपने इस आवास पर पहुंचे थे. उनके घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही मेन गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाजें आईं. उस वक्त गेट पर एक सुरक्षाकर्मी मौजूद था और अन्य सुरक्षाकर्मी आवास के अंदर थे. खास बात ये है कि विधायक सोम का घर कैंट इलाके में ही स्थित है और विधायक को जेड कैटगरी की सुरक्षा भी मिली हुई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि स्विफ्ट गाड़ी में आए अज्ञात हमलावरों ने गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक हैंड ग्रेनेड गेट के अंदर फेंका, जो कि विधायक की एस्कॉर्ट गाड़ी के नीचे जाकर गिरा. हमले के कुछ देर पहले ही सोम अपने विधानसभा क्षेत्र से अपने आवास लौटे थे.

सूचना मिलते ही एसएसपी, मेरठ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को पानी की एक बाल्टी में डाल दिया ताकि वह फटे नहीं. मौके से कुल 4 खाली खोखे भी मिले हैं. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

विधायक सोम का कहना है कि दो साल पहले भी विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement