Advertisement

टाटा समूह में रस्साकशी के बीच जेटली से मिले रतन टाटा

देश के मशहूर औद्योगिक घराने टाटा के प्रमुख रतन टाटा ने समूह में निदेशक मंडल स्तर पर बढ़ती खींचतान के बीच मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की.

रतन टाटा रतन टाटा
सबा नाज़/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

देश के मशहूर औद्योगिक घराने टाटा के प्रमुख रतन टाटा ने समूह में निदेशक मंडल स्तर पर बढ़ती खींचतान के बीच मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की.

टाटा समूह की धारक कंपनी टाटा संस के चेयरमन पद से सायरस मिस्त्री को पिछले माह हटाए जाने के बाद रतन टाटा फिर से कंपनी के चेयरमैन बना दिए गए हैं. उन्हें दोबारा यह पद नए अध्यक्ष के चयन तक चार माह के लिए दिया गया है पर टाटा और मिस्त्री खेमे में खींचतान बढ़ गई है.

Advertisement

टाटा की मंगलवार को जेटली के साथ आधे घंटे से अधिक समय तक मुलाकात चली. जेटली कंपनी मामलों के मंत्रालय के भी प्रभारी हैं. रतन टाटा ने इस मुलाकात के बाद वित्त मंत्री के साथ अपनी बातचीत के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

रिपोर्टों के मुताबिक रतन टाटा ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर समूह के नेतृत्व में बदलाव के बारे में जानकारी दी थी. टाटा समूह सालाना 100 अरब डॉलर से अधिक का कारोबार करता है. समझा जाता है कि टाटा ने प्रधामंत्री से भी मुलाकात का समय मांगा है. मिस्त्री ने भी मोदी और जेटली से समय मांगा था. सरकार ने फिलहाल टाटा समूह में निदेशक मंडल स्तर पर चल रहे दाव पेंच से अपने को अलग रखा है और इसे टाटा संस का आंतरिक मामला बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement