Advertisement

भगवंत मान की स्पीकर से मांग, PM मोदी की टिप्पणी रिकॉर्ड से हटाएं

भगवंत मान चाहते हैं कि प्रधानमंत्री के भाषण के उस अंश को भी कार्यवाही से बाहर किया जाना चाहिए. स्पीकर को लिखे पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे लिए कुछ ऐसे शब्द बोले जिससे वो आहत हुए हैं.

भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात कर अपने ऊपर की गई प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर नाराजगी जताई है. भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर को एक पत्र दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री ने उनको लेकर जो टिप्पणी की थी उसे सदन की कार्यवाही से बाहर किया जाए. उन्होंने कहा इससे ये साफ हो जाएगा कि प्रधानमंत्री ने गलत टिप्पणी की है.

Advertisement

भगवंत मान ने पहले बीजेपी के लिए 'भारतीय जुमला पार्टी' शब्द का इस्तेमाल किया था जिसे लोकसभा की कार्यवाही से एक्सपंज कर दिया गया. अब मान चाहते हैं कि इसी तरह से प्रधानमंत्री के भाषण के उस अंश को भी कार्यवाही से बाहर किया जाना चाहिए. स्पीकर को लिखे पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे लिए कुछ ऐसे शब्द बोले जिससे वो आहत हुए हैं. अगर आप उसे एक्सपंज नहीं करती हैं तो एक सांसद के तौर पर मेरा अधिकार है कि आप प्रधानमंत्री के खिलाफ मेरा विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकार करें, जैसे मेरे मामले को प्रिविलेज कमेटी को सौंपा गया था.

यहां पढ़े- संसद में जब मोदी के तंज पर विपक्ष तिलमिलाया, सत्ता पक्ष खिलखिलाया

'आजतक' से खास बातचीत में भगवंत मान ने कहा प्रधानमंत्री से खुद पूछा जाए कि उन्होंने क्या बोला लेकिन जो भी उन्होंने बोला उससे मैं दुखी हूं. वह ऐसे बोल रहे थे जैसे कि मोरारी बापू प्रवचन दे रहे हों. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेरे बारे में जो कहा उसके पीएम के पास क्या सबूत हैं. भगवंत मान का कहना है कि मोदी को ये साफ लग गया है कि वह पंजाब में हार रहे हैं इसलिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं.

Advertisement

पीएम ने की थी ये टिप्पणी

गौरतलब है कि मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हो रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो चार्वाक के सिद्धांत पर चलते हैं चार्वाक ने कहा था 'ऋण कृत्वा घृतम् प्रवेश' यानी कर्जा लो और घी पियो पर शायद भगवंत मान होते तो कुछ और ही पीने को कहते. आपको बता दें कि भगवंत मान पर संसद और जनसभाओं में शराब पीकर आने के आरोप लग चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement