Advertisement

भीमा कोरेगांव हिंसा: बॉम्बे HC के आदेश को महाराष्ट्र सरकार ने दी चुनौती

भीमा कोरेगांव मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को महाराष्ट्र सरकार ने चुनौती दी है. कोर्ट अब 29 अक्टूबर को इस पर सुनवाई करेगा. 

सुप्रीम कोर्ट (इंडिया टुडे आकाईव) सुप्रीम कोर्ट (इंडिया टुडे आकाईव)
दीपक कुमार/संजय शर्मा
  • पुणे ,
  • 25 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. दरअसल, हाईकोर्ट ने अपने आदेश में भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच पूरी करने की अवधि बढ़ाने के निचली अदालत के आदेश को निरस्त कर दिया था. राज्य सरकार की इस अपील पर 29  अक्टूबर को सुनवाई होगी.

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने बुधवार को निचली अदालत के उस फैसले को निरस्त कर दिया था जिसमें महाराष्ट्र पुलिस को हिंसा के इस मामले में जांच पूरी करने और आरोप-पत्र दायर करने के लिए ज्यादा समय दिया गया था. भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में  वकील सुरेंद्र गाडलिंग समेत कई जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

क्‍या कहा जज ने

हाईकोर्ट में सिंगल जज मृदुला भाटकर ने कहा कि आरोप पत्र पेश करने के लिए अतिरिक्त समय देना और गिरफ्तार लोगों की हिरासत अवधि बढ़ाने का निचली कोर्ट का आदेश गैरकानूनी है. हाईकोर्ट के इस आदेश से गडलिंग और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की जमानत पर रिहाई का रास्ता खुल गया. जबकि महाराष्ट्र शासन के अनुरोध पर जज ने अपने आदेश पर स्टे फौरी तौर पर स्टे लगा दिया है. इसके साथ ही राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए 1 नवंबर तक का समय दिया है.

बता दें कि पुणे पुलिस ने गडलिंग समेत प्रोफेसर शोमा सेन, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर धवाले, महेश राउत और केरल की रहने वाली रोना विल्सन को 1 जून को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक 1 जनवरी 2018 को कोरेगांव हिंसा में इनकी भूमिका संदिग्ध है.

क्या हुआ था 1 जनवरी को

Advertisement

31 दिसंबर 2017 को भीमा कोरेगांव में पेशवाओं पर महार रेजिमेंट की जीत के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पुणे के शनिवारवाड़ा में यल्गार परिषद ने जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सुधीर धावले, पूर्व जस्टिस बीजी कोल्से पाटिल के अलावा कई अन्य संगठन दलितों और अल्पसंख्यकों पर मौजूदा सरकार के अत्याचारों का दावा करते हुए एकजुट हुए थे. इस जश्न के अगले ही दिन भीमा कोरेगांव में हिंसा हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement