Advertisement

क्या मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामले पर आज चुप्पी तोड़ेंगे सीएम नीतीश कुमार?

मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामले को सामने आए करीब 15 दिन हो गए हैं. मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. वहीं राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस मामले को दिल्ली लेकर जा रहे हैं.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार के सीएम नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह/देवांग दुबे गौतम
  • पटना,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों के बलात्कार के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी सबको हैरान कर रही है. इस पूरे घटना को उजागर हुए तकरीबन 15 दिन का वक्त बीत चुका है, मगर इसके बावजूद भी अब तक नीतीश कुमार ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी जुबान नहीं खोली है.

ऐसे में इस बात की संभावना है कि शुक्रवार यानी आज नीतीश कुमार इस पूरे मुद्दे पर अपनी बात कहेंगे और अपना रुख स्पष्ट करेंगे. दरअसल सुबह 11:30 बजे पटना के अधिवेशन भवन में कन्या उत्थान को लेकर राज्य सरकार एक नए कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे.

Advertisement

ऐसे में इस कार्यक्रम का जो विषय है इसको लेकर माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार मामले में आज अपनी बात रख सकते हैं.

दिल्ली में धरना देंगे तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस पूरे मुद्दे को बिहार से आगे बढ़ाकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ले जा रहे हैं. तेजस्वी यादव 4 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामले में एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार सरकार इस पूरे मामले में शामिल नेता और अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी तरफ से मांग उठ रही है कि सीबीआई जो इस पूरे मुद्दे की जांच कर रही है वह हाईकोर्ट की निगरानी में हो.

सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव के धरना में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी दलों के अन्य नेता भी इसमें शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

बच्चियों से पूछताछ जारी

मुजफ्फरपुर बालिका गृह से बच्चियों को हटाकर पटना, मधुबनी और मोकामा शिफ्ट किया गया है. सीबीआई इन बच्चियों से भी पूछताछ कर रही है. ज्यादातर बच्चियां मूक-बधिर और मानसिक रूप से कमजोर हैं. लिहाजा टीम को उनसे पूछताछ में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के अलावा मुजफ्फरपुर के साहू रोड स्थित बालिका आश्रय गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया गया है.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड में 42 बच्चियों में से अब तक 34 बच्चियों के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है. इस मामले में अब तक जेल भेजे जा चुके और फरार चल रहे आरोपियों की सूची सीबीआई अधिकारी को मिल चुकी है.

सीबीआई पूरे मामले की जांच गहनता से कर रही है. बता दें कि बालिका गृह कांड की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद बीते शनिवार को इस मामले में जांच एजेंसी की एक महत्वपूर्ण गतिविधि सामने आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement