Advertisement

बाजवा के कारण सिद्धू फिर निशाने पर, BJP बोली- स्थिति साफ करे कांग्रेस

पाक जनरल बाजवा से मुलाकात के बाद पूर्व क्रिकेटर और पंजाब राज्य मंत्री नवजोत सिॆंह सिद्धू मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही, वह एक बार फिर से निशाने पर आ गए हैं. अनिल विज ने उन्हें पाक का प्रवक्ता तक कह डाला.

नवजोत सिॆंह सिद्धू (फाइल) नवजोत सिॆंह सिद्धू (फाइल)
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

पूर्व क्रिकेटर और पंजाब राज्य मंत्री नवजोत सिॆंह सिद्धू का पाक सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा से गले मिलने का मामला अभी भी थमता नजर नहीं आ रहा है. जनरल बाजवा के भारत विरोधी बयान के बाद सिद्धू एक बार फिर निशाने पर आ गए हैं.

सिद्धू जहां बचाव की मुद्रा में हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और मंत्री फिर से बाजवा के बयान के आधार पर घेरने लगे हैं.

Advertisement

जनरल बाजवा ने भारत से खूनी बदला लेने का ऐलान किया. भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 के युद्ध की 53वीं बरसी के मौके पर एक बार फिर कश्मीर का राग छेड़ते हुए पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि वे कश्मीर के भाइयों और बहनों द्वारा उनकी आजादी की लड़ाई में दी जाने वाले कुर्बानी के लिए सलाम करते हैं.

बाजवा के भारत के खिलाफ दिए गए भाषण के बाद सिद्ध् फिर से निशाने पर आ गए और उनकी पाक जनरल से मुलाकात पर आलोचना होने लगी. जनरल बाजवा की तरफ से भारत विरोधी बयान दिए जाने के सवाल पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'नो कमेंट, बातचीत ही एकमात्र जरिया है और इसके जरिए शांति स्थापित की जा सकती है.'

सिद्धू ने आगे कहा, 'वो एक गुजरा हुआ पल था एक त्वरित प्रतिक्रिया थी और उस पर जो बोलना था मैं पहले ही बोल चुका हूं वो कोई षड्यंत्र नहीं था.'

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से शहनवाज हुसैन ने सिद्धू की पाक की तारीफ पर उन्हें घेरते हुए कहा कि सिद्दू बिना किसी कारण पाकिस्तान का धन्यवाद कर रहे हैं. कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह सिद्धू के बयान से इत्तेफाक रखती है या नहीं.

बीजेपी ने जनरल बाजवा के बयान को खारिज करते हुए कहा कि सिद्धू कांग्रेस के ऐसे नेता हैं जो अपने प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं. पार्टी ने राहुल गांधी से इस बारे में स्थिति साफ करने को कहा.

बीजेपी का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर करने के लिए कई बार प्रयास किए गए, कई सरकारों ने कोशिशें भी कीं, लेकिन सिद्धू की तरफ से जो बयान दिया गया है, इसे हम खारिज करते हैं. एक तरफ पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा बदला लेने की बात करते हैं तो दूसरी ओर सिद्धू उनके सामने नतमस्तक होते हैं.

सिद्धू ने एक बयान देकर करतारपुर साहब कॉरिडोर खोलने के पाकिस्तान के बयान पर प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया किया और कहा था कि पंजाब के लोगों के लिए बड़े गर्व की बात है जिसके बाद बीजेपी ने सिद्धू की कड़ी आलोचना की है.

Advertisement

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी सिद्धू पर जमकर निशाना साधा और कहा, 'सिद्दू हमेशा से पाकिस्तानी प्रवक्ता की तरह बोल रहे हैं. उनका अपना स्टैंड क्या है और वह हमेशा ऐसा ही क्यों बोलते हैं. जब से वह पाकिस्तान से लौटे हैं, वह इमरान खान के प्रवक्ता के तौर पर बोल रहे हैं.'

दूसरी ओर, बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी सिद्धू पर वार करते हुए कहा, 'मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि सिद्धू जी, अब बस सीधा हो जाइए. केवल मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए हमेशा कुछ नहीं कहते रहना चाहिए. वह क्रिक्रेट खेल चुके है, कई बार ऑफ साइड की बॉल बल्लेबाज को छोड़ना भी पड़ता है. उन्हें भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए.'

इससे पहले पाक की ओर से कॉरिडोर खोले जाने की कोशिश पर पाक सरकार की तारीफ करते सिद्दू ने कहा, 'वे (पाकिस्तान) गुरुनानक जी की 550वीं जयंती पर करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर खोलने को तैयार हैं. पंजाब की जनता के लिए इससे बड़ी खुशी कुछ और नहीं हो सकती.'

सिद्दू ने यह बयान पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया के सीमावर्ती इलाके में स्थि‍त सिख तीर्थस्थलों का दौरा करने के बाद दिया. माना जा रहा है कि भारतीय उच्चायुक्त का यह दौरा भारत के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर तक एक कॉरिडोर खोलने की कोशिश के तहत हुआ है.

सिद्धू पिछले महीने अपनी पाक यात्रा के दौरान जब पाक के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा से मिले थे, तब बाजवा ने इस तरह के कॉरिडोर के खोले जाने का संकेत दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement