Advertisement

अगर सरकार के लिए अनमोल हैं अरविंद, तो मैं वापस लेता हूं अपनी मांग: स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम की बर्खास्तगी की मांग के बाद पार्टी से किनारा किए जाने पर अपने सुर बदल लिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर अरविंद को सरकार सब जान कर भी कुछ नहीं कह रही, तो मैं अपनी मांग वापस लेता हूं.

सबा नाज़/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम की बर्खास्तगी की मांग के बाद पार्टी से किनारा किए जाने पर अपने सुर बदल लिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर अरविंद को सरकार सब जान कर भी कुछ नहीं कह रही, तो मैं अपनी मांग वापस लेता हूं.

स्वामी ने ट्वीट किया, 'केंद्र सरकार ये कहती है कि वह अरविंद सुब्रमण्यम के बारे में सब जानते हैं, लेकिन फिर भी वह उनके लिए काफी महत्व रखते हैं तो फिर मैं उनके निलंबन की मांग छोड़ दूंगा.' उन्होंने ये भी कहा है कि एक राष्ट्रवादी होने के नाते मैं इस बात से आहत हूं कि भारत सरकार का कोई व्यक्ति अमेरिकी कांग्रेस से अनुरोध करेगा कि वह भारत को ठीक करे.

Advertisement

स्वामी के बयान पर मोदी सरकार मुश्किल में
केंद्र की BJP सरकार सुब्रमण्यम स्वामी से निपटने को लेकर हैरान-परेशान है. मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम इस बार स्वामी के निशाने पर हैं. स्वामी के बयान के बाद सरकार और पार्टी दोनों को ही अरविंद के बचाव में सामने आना पड़ा. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सफाई देते हुए कहा कि सरकार स्वामी के विचार से सहमत नहीं है और उन्होंने जो कहा, वह उनके अपने निजी विचार थे.

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि 'मुझे वाकई बहुत हैरानी है कि कैसे एक देशभक्त विदेश में जाकर अपने ही देश के कान मरोड़ने की सलाह दे सकता है. अगर ऐसे शख्स को माफ किया जा सकता है तो मैं अपनी मांग वापस लेता हूं.'

केंद्र सरकार ने अरविंद पर जताया भरोसा
उधर BJP भी स्वामी के बयान पर सफाई देते समय काफी सावधानी बरतती हुई नजर आई. पार्टी ने कहा कि स्वामी की ओर से की गई अरविंद की आलोचना से वह सहमत नहीं है. इसके साथ ही बीजेपी ने यह भी साफ किया कि स्वामी के विचार पूरी तरह से उनके निजी हैं. उधर जेटली ने कहा कि सरकार को अरविंद पर पूरी तरह से भरोसा है और सरकार के लिए 'उनकी सलाह काफी महत्व रखती है.'

Advertisement

नायडू ने भी दी सफाई
स्वामी द्वारा अरविंद को पद से हटाए जाने की मांग के बाद बीजेपी के सचिव श्रीकांत शर्मा ने नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पार्टी स्वामी के बयान से सहमति नहीं रखती. यह पूरी तरह से उनके निजी विचार हैं.' इस विवाद पर बोलते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि स्वामी ने जो कहा वह उनके निजी विचार हैं और पार्टी का उनके बयान से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'BJP ने कुछ नहीं कहा. सरकार ने कुछ नहीं कहा. सवाल यह है कि लोकतंत्र में आप सभी का मुंह नहीं बंद करा सकते हैं. अगर पार्टी कुछ कहती है, तो मैं उसपर प्रतिक्रिया दे सकता हूं. अगर सरकार कुछ कहती है, तो मैं उसपर प्रतिक्रिया दे सकता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement