Advertisement

उमा भारती ने स्वामी को बताया अपना 'हीरो', कहा- राम मंदिर को लेकर उनकी बात पर भरोसा

उमा भारती ने कहा कि वह सुब्रमण्यम स्वामी की बातों पर विश्वास करती हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का काम इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगा.

केंद्रीय मंत्री उमा भारती केंद्रीय मंत्री उमा भारती
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

यूपी में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने भले ही यह कहा हो कि बीजेपी राम मंदिर को चुनावी मुद्दा नहीं मानती है, लेकिन संसद में उनकी साथी उमा भारती ने गाहे-बगाहे एक बार फिर अयोध्या में मंदिर का राग छेड़ दिया है. राम मंदिर आंदोलन की सक्रिय सदस्य रहीं केंद्रीय मंत्री ने रविवार को कहा कि वह इस विवाद का समाधान चाहती हैं. यही नहीं, उन्होंने बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को अपना हीरो भी बताया.

Advertisement

उमा भारती ने कहा कि वह सुब्रमण्यम स्वामी की बातों पर विश्वास करती हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का काम इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगा. भारती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनको मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना को खारिज किया, लेकिन विश्वास जताया कि अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में अपनी सरकार बनाने में सक्षम होगी.

'स्वामी और जॉर्ज मेरे नायक हैं'
राम मंदिर निर्माण और इस साल इसका कार्य शुरू होने को लेकर स्वामी के बयान पर इंटरव्यू में उमा भारती ने कहा, 'मैं स्वामी का बहुत अधिक सम्मान करती हूं. वह मेरे नायक हैं. मैं 15-16 वर्ष की थी, जब आपातकाल लागू किया गया था और डॉक्टर स्वामी व जार्ज फर्नांडीस मेरे नायक थे.'

राम मंदिर की पुरानी पैरोकार रही हैं भारती
उमा भारती ने आगे कहा कि उनके लिए स्वामी का व्यक्तित्व नायक की तरह है. वह जो कहते हैं, उस पर उन्हें विश्वास है. हिंदुत्व की पुरानी पैरोकार रहीं बीजेपी नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पार्टी नेतृत्व राम मंदिर से जुड़े प्रश्नों से बच रही है. बीजेपी लगातार इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने भी हाल ही कहा था कि बीजेपी यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement