राहुल के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी
रविशंकर प्रसाद ने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसपी इसीलिए ही नोटबंदी का विरोध कर रही है. प्रसाद ने कहा कि बीजेपी ने तो अभी कुछ नहीं कहा है यह तो केवल मीडिया रिपोर्ट है फिर मायावती इतनी परेशान क्यों हैं.
नोटबंदी पर सरकार को घेरने वाले विपक्ष पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश को ईमानदार बनाने के लिए नोटबंदी की गई. पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है. चोरों पर सरकार की सख्ती से राहुल और उनके साथी परेशान हैं. रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी और राहुल गांधी में परिपक्वता का अभाव है.
Advertisement
विपक्ष की एकजुटता पर रविशंकर ने कहा कि हमने राहुल गांधी का फ्लॉप शो देखा है़. 16 में आठ पार्टियां जुटा पाए. जल्द ही 8 भी जाएगा और उसके बाद राहुल अकेले बच पाएंगे और विलाप करेंगे. विपक्षी एकता का गुब्बारा फूट गया है. भ्रष्टाचार करने वाले दलों की स्थिति हास्यास्पद है. 2जी, कोयला, चारा और शारदा वाले मोदीजी और नोटबंदी पर सवाल पूछ रहे थे. राहुल तब खामोश थे, जब पृथ्वी के हर अंग में भ्रष्टाचार चल रहा था.
मायावती पर भी किया पलटवार
वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती के आरोपों के बाद बीजेपी ने मायावती पर पलटवार किया. रविशंकर प्रसाद ने मायावती के आरोपों को नकारते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पर लगाए मायावती के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और निंदनीय हैं.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के बाद उन्होंने जो पैसे जमाये कराए हैं उसकी जांच से वह बौखला क्यों रही है. क्या मायावती अपने भ्रष्टाचार को दलितों के नाम पर छुपाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मायावती दलितों का अपमान कर रही हैं.
बीजेपी ने मायावती से सवाल पूछा है कि जमा कराई गई रकम पार्टी के चंदे की है या नोटबदली के जरिए पैसा जमा कराया गया है. कानून मंत्री ने कहा कि कानून अपना काम करेगा वह जवाब दें लेकिन इसके लिए पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने का क्या मतलब है.
रविशंकर प्रसाद ने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसपी इसीलिए ही नोटबंदी का विरोध कर रही है. प्रसाद ने कहा कि बीजेपी ने तो अभी कुछ नहीं कहा है यह तो केवल मीडिया रिपोर्ट है फिर मायावती इतनी परेशान क्यों हैं. यूपी विधानसभा चुनाव पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राज्य में किसी दल का गठबंधन बने, जनता मन बना चुकी है. मायावती लोकसभा चुनाव 2014 को भी याद कर लें, हमें यूपी की जनता पर भरोसा है. बीजेपी ने मायावती से सवाल किया कि उन्हें अपने परिवार के बिजनेस के बारे में बताना चाहिए और दलित विकास को भ्रष्टाचार का पर्याय नहीं बनाना चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब बीजेपी के चंदे के बारे में सवाल पूछा गया तो बीजेपी नेता ने कहा कि हर राजनीतिक दल चुनाव आयोग को हिसाब देता है हमने भी दिया है और आगे भी देंगें. साथ ही बीजेपी अपना हिसाब चुनाव आयोग को देगी और चुनाव आयोग इसे अपनी वेबसाइट पर डालेगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और वह मायावती के परिवार पर नाम लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.