Advertisement

बंगाल का दंगल दिल्ली में! बीजेपी नेताओं ने गृहमंत्री से लगाई टीएमसी की शिकायत

पश्चिम बंगाल की राजनीतिक तपिश गुरुवार को दिल्ली में भी महसूस हुई. पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता दोपहर करीब एक बजे नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे और राज्य में कथित टीएमसी कार्यकर्ताओं के हिंसात्मक रवैये की गृहमंत्री राजनाथ सिंह से शिकायत की.

बीजेपी नेताओं ने की कार्रवाई की मांग बीजेपी नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

पश्चिम बंगाल की राजनीतिक तपिश गुरुवार को दिल्ली में भी महसूस हुई. पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता दोपहर करीब एक बजे नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे और राज्य में कथित टीएमसी कार्यकर्ताओं के हिंसात्मक रवैये की गृहमंत्री राजनाथ सिंह से शिकायत की.

पिछले कुछ दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में बीजेपी दफ्तर तथा नेताओं पर हमले की कई शिकायतें देखने को मिली हैं. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद से टीएमसी कार्यकर्ता बीजेपी नेताओं के के घर, दफ्तरों और कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने इस हमलों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से मामले में दखल देने की मांग की.

Advertisement

सांसदों के इस दल में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बंगाल प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत अन्य नेता मौजूद थे. इन सांसदों का कहना था कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और हैरानी की बात यह है कि खुद मुख्यमंत्री अपनी पार्टी हिंसा के लिए भड़काने का काम कर रही हैं.

यूं तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह किसी भी राज्य में होने वाली घटना पर टिप्पणी करने से बचते हैं, लेकिन जब मामला अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का हो तो पहल तो दिखानी पड़ेगी. लिहाजा गृह मंत्रालय ने भी इस मसले पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

बीजेपी नेताओं के जाते ही तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ साउथ ब्लाक के सामने प्रदर्शन किया. बड़ी जद्दोजहद के बाद दिल्ली पुलिस उन्हें वहां हटा सकी. बीते दिनों तृणमूल के सांसदों ने संसद के भीतर गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया था, उनका मानना है कि जब तक केंद्र सरकार अपना तानाशाह रवैया नहीं बदलती, तब तक वह इसी तरह विरोध दर्ज कराती रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement