Advertisement

BJP स्थापना दिवस पर PM मोदी कार्यकर्ताओं संग ऐप से करेंगे बातचीत

पार्टी की स्थापना दिवस पर पीएम मोदी जिन 5 संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे वो क्षेत्र हैं नई दिल्ली, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली, उत्तरी मध्य मुंबई, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) और सारण (बिहार).

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 38वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े चार बजे पांच लोकसभा क्षेत्रों के हजारों बूथ कार्यकर्ताओं सहित 734 बीजेपी के जिलाध्यक्षों के साथ 'नरेंद्र मोदी ऐप' के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे और देश की वर्तमान परिस्थितियों और साथ ही कई विषयों पर चर्चा भी करेंगे.

पार्टी की स्थापना दिवस पर पीएम मोदी जिन 5 संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे वो क्षेत्र हैं- नई दिल्ली, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली, उत्तरी मध्य मुंबई, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) और सारण (बिहार). नई दिल्ली और उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से क्रमशः मीनाक्षी लेखी और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष तथा भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी सांसद हैं. जबकि उत्तरी मध्य मुंबई से बीजेपी युवा मोर्चा की अध्यक्ष और प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन सांसद हैं.

Advertisement

वहीं, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी के ही अनुराग ठाकुर बिहार की सारण  लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी सांसद हैं. प्रधानमंत्री मोदी इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ मोदी ऐप के माध्यम से बातचीत करेंगे.

बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर मोदी ना सिर्फ कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे बल्कि कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान उनके विचार भी सुनेंगे. पीएम मोदी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब भी देंगे.

पीएम मोदी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बातचीत का इस तरह कोई भी मौका नहीं छोड़ते जब वो उनके साथ सीधा संवाद कर सकते हों. 6 अप्रैल (बीजेपी स्थापना दिवस) का दिन वैसे भी उनके लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत करने का खास मौका है. मोदी के साथ-साथ पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर जोरदार जश्न की तैयारी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement