Advertisement

'बुर्का पॉलिटिक्स' के खिलाफ शिवसेना, कहा- डर गई है BJP

केंद्र की सत्ता में साथ-साथ रहते हुए और महाराष्ट्र निकाय चुनाव में अलग-अलग रास्ता अपना चुके शिवसेना और बीजेपी में दूरी दिन प्रति दिन और बढ़ती जा रही है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
विरेंद्रसिंह घुनावत
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

केंद्र की सत्ता में साथ-साथ रहते हुए और महाराष्ट्र निकाय चुनाव में अलग-अलग रास्ता अपना चुके शिवसेना और बीजेपी में दूरी दिन प्रति दिन और बढ़ती जा रही है.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना’ में बीजेपी पर निशाना साधा है. सामना में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की नींद पांचवे चरण के मतदान के बाद से उड़ी हुई है.

Advertisement

शिवसेना के मुखपत्र में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि यूपी चुनाव में मिल रही हार की वजह से पार्टी घबड़ा गई है. यही वजह है कि पार्टी कभी वोटर लिस्ट से विटरों के नाम काटे जाने का मुद्दा उठा रही है तो कभी बुर्के में मतदान करने आने वाली महिलाओं पर विशेष नजर रखने की बात कह रही है.

सामना में आगे कहा गया है कि यूपी में मिल रही हार से पार्टी में बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि पार्टी के नेता एक दूसरे पर विश्वासघात का आरोप लगाते घूम रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement