Advertisement

तिरंगा यात्रा के जरिए देश को आजादी के संघर्ष की याद दिलाएगी बीजेपी

अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों की खिलाफत करने और उन्हें देश से बाहर खदेड़ने के लिए सालों पहले शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन का 75वां साल और साथ ही भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ आगामी 9 अगस्त से मनाई जाएगी.

70 साल आजादी- जरा याद करो कुर्बानी 70 साल आजादी- जरा याद करो कुर्बानी
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों की खिलाफत करने और उन्हें देश से बाहर खदेड़ने के लिए सालों पहले शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन का 75वां साल और साथ ही भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ आगामी 9 अगस्त से मनाई जाएगी.

70 साल आजादी- जरा याद करो कुर्बानी
'70 साल आजादी- जरा याद करो कुर्बानी’ नामक कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान हुआ. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इन कार्यक्रमों का मकसद देशवासियों के मन में ‘राष्ट्र पहले और स्वयं बाद में’ की भावना को जगाना और देश को गुलामी की जंजीरों से बाहर निकालने वाले सेनानियों के योगदानों को याद करना है.

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करेंगे
इसके अलावा मोदी सरकार के सभी मंत्री 15 अगस्त से 22 अगस्त तक देश भर में होने वाले ‘तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान सभी राज्यों के विधायकों और स्थानीय नेताओं समेत आम जनता को इसमें हिस्सा लेने को कहा है, ताकि उन तकलीफों और योगदानों को याद किया जा सके जिनके कारण ही आज शान से आजाद देश का तिरंगा लहरा रहा है.

9-23 अगस्त तिरंगा यात्रा मनाएंगे बीजेपी नेता
देश भर के सभी जिलों में 9 अगस्त से 23 अगस्त के बीच बीजेपी के नेता तिरंगा यात्रा मनाएंगे. इस यात्रा की थीम जरा याद करो कुर्बानी होगी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार का है, जिसे बीजेपी फॉलो करेगी.

Advertisement

एमपी में आजाद की जन्मस्थली जाएंगे पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि इसके पीछे मिशन यह है कि लोगों को देशभक्ति की प्रेरणा मिले और क्रांतिकारियों के बलिदान को देश के युवा समझ सकें. नायडू ने कहा कि पीएम मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश में में चंद्रशेखर आजाद के जन्म स्थान से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

सुरक्षा प्रहरियों को राखी बांधेंगी महिला मंत्री
उन्होंने कहा कि 75 केंद्रीय मंत्री 12 अगस्त से क्रांतिकारियों के स्मारक पर जाएंगे और उनके बलिदान को याद करेंगे. सभी महिला मंत्री देश के सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों को राखी बांधेंगी. पूरे देश में यह कार्यक्रम होगा. क्रांतिकारियों के जन्मस्थान, बलिदान स्थान और स्मारक को केंद्रित किया गया है.

13 अगस्त को काकोरी जाएंगे अमित शाह
नायडू ने कहा कि सभी मंत्रियों के कार्यक्रम लगभग तय हो गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 13 अगस्त को काकोरी जाएंगे. बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से 9 अगस्त को पूरे देश में प्रभात फेरी निकाली जाएगी.

70 केंद्रीय मंत्री 12 अगस्त से क्रान्तिकारियों के स्मारक पर जायेंगे, और उनके बलिदान को याद करेंगे और सभी महिला मंत्री 18 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व देश के सीमा पर जवानों को राखी बांधेंगी.सूचना प्रसारण मंत्रालय ने जरा याद करो कुर्बानी में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऑल इंडिया रेडियो, एफएम चैनल से देश भक्ति गीत और कार्यक्रम के प्रसारण करने के लिए कहा है.

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह झारखण्ड में बिरसा मुंडा के गांव जाएंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली जम्मू में प्रेम चंद डोगरा के गांव में और अमृतसर में जलियावाला बाग भी जाएंगे. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पोर्ट ब्लेयर जेल जाएंगे. नितिन गडकरी मुगलसराय जाएंगे. रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुजरात में डांडी जाएंगे. उमा भारती झांसी में रहकर रानी लक्ष्मी बाई को याद करेंगी.

15 अगस्त से 22 अगस्त तक बीजेपी देश भर तिरंगा यात्रा भी निकलेगी जिसमे सभी सांसद मोटर साइकिल पर सवार हो कर अपने हाथ में 8 फुट के डंडे पर तिरंगा लेकर जिले में तिरंगा यात्रा निकालेंगे. इस तिरंगा यात्रा के दौरान सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले स्वंत्रता सेनानी के घर जाकर उनका सम्मान करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement