Advertisement

'हाफिज सईद के हर मंसूबे को खाक करने को तैयार BSF'

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और आतंक का आका हाफिज सईद की आजादी के बाद भारतीय सीमा पर आतंकी हमलों की अटकलें तेज हो गई हैं. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि हाफिज सईद अपने किसी बेहद खतरनाक मंसूबे को अंजाम देने के फिराक में है. ऐसे में आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए भारत की तैयारी कैसी है, इस पर आज तक की टीम ने बीएसएफ के डीजी केके शर्मा से बातचीत की.

हाफिज सईद पर बोले बीएसएफ डीजी केके शर्मा हाफिज सईद पर बोले बीएसएफ डीजी केके शर्मा
वंदना भारती/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और आतंक का आका हाफिज सईद की आजादी के बाद भारतीय सीमा पर आतंकी हमलों की अटकलें तेज हो गई हैं. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि हाफिज सईद अपने किसी बेहद खतरनाक मंसूबे को अंजाम देने के फिराक में है. ऐसे में आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए भारत की तैयारी कैसी है, इस पर आज तक की टीम ने बीएसएफ के डीजी केके शर्मा से बातचीत की.

Advertisement

किसी भी आतंकी हमले से निपटने को तैयार

हाफिज सईद के आजाद होने के बाद इंटेलिजेंस एजेंसियों का कहना है कि हाफिज आतंकी ट्रेनिंग कैम्प में आ सकता है. इस पर BSF के डीजी केके शर्मा ने बताया कि हाफिज सईद पहले भी आतंकी ट्रेनिंग कैम्प और लॉन्च‍िंग पैड पर आता रहा है. इस बात पर कोई शक नहीं है कि वो दोबारा सीमा पार बने लॉन्चिंग पैड पर आए. लेकिन इसके लिए हमारी सेना पूरी तरह तैयार है. सीमा पार बहुत सारे लॉन्च‍िंग पैड और ट्रेनिंग कैम्प चल रहे हैं. ऐसे में उनसे निपटने की हमारी पूरी तैयारी है.

बर्फबारी में घुसपैठ

केके शर्मा ने बताया कि घुसपैठ करने वाले अध‍िकांश आतंकी बर्फबारी का इंतजार करते हैं. इस बार भी ऐसी जानकारी मिल रही है कि आतंकी बर्फबारी के समय घुसपैठ कर सकते हैं. लेकिन BSF के जवान उनकी यह ख्वाहिश इस बार पूरी नहीं होने देगी. बीएसएफ घुसपैठ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisement

शर्मा ने कहा कि आतंकियों ने पिछले साल भी पाक के एक सीमा चौकी घुसपैठ करने की कोश‍िश कर रहे थे, तभी BSF ने पाकिस्तानी चौकी अभियाल डोगरा को फायर कर उड़ा दिया. इस साल भी अभियाल डोगरा और उसके आस पास पूरी नजर रखी जा रही है.

तकनीक की मदद

सीमाओं की सुरक्षा और अभेद्य बनाने के लिए बीएसएफ ने स्मार्ट फेंस की मदद ली है. इससे भारतीय सीमा को पार करना लगभग असंभव होगा. केके शर्मा ने कहा कि भारतीय सीमा की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसमें हम तकनीक की मदद ले रहे हैं. समार्ट फेंस से हम आतंकी घुसपैठ को रोकने में कामयाब होंगे, जिसमें सारे टेक्निकल सोल्युशन हैं. साल 2018 तक भारतीय सीमा को पूरी तरह तकनीक से लैस कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement