Advertisement

आतंकी हाफिज सईद बोला- 'इंडियन आर्मी ने मोदी से कहा- भारत युद्ध के लिए तैयार नहीं'

हाफिज ने कहा है, 'कश्मीर की आजादी की कमान नौजवानों ने अपने हाथों में ले रखी है. वे इंडिया की गनों को खामोश कर देते हैं.

हाफिज ने भारत को लेकर एक बार फिर विवादित बातें कही हैं हाफिज ने भारत को लेकर एक बार फिर विवादित बातें कही हैं
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

पाकिस्तानी आतंकवादी सरगना हाफिज सईद ने भारत को लेकर एक बार फिर विवादित बातें कही हैं. हाफिज ने कहा है, 'कश्मीर की आजादी की कमान नौजवानों ने अपने हाथों में ले रखी है. इतनी बड़ी कुर्बानी उन्होंने पेश की है, दंगों के सामने सीना तानकर खड़े होते हैं. इंडिया की गनों को खामोश कर देते हैं. इस वक्त पूरी कश्मीर कौम एक साथ हो चुकी है.'

Advertisement

हाफिज सईद ने एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि नवाज शरीफ ने जो नुमाइंदगी यूएन में की है, उससे लगता है कि पाकिस्तान की नीति में परिवर्तन आ रहा है. आतंकी हाफिज सईद ने कहा कि इंडिया की बौखलाहट देखते बनती है. सईद का कहना है कि आर्मी चीफ ने मोदी को कहा है कि पाकिस्तान से लड़ाई नहीं शुरू करनी चाहिए. पाकिस्तान ने इतनी तैयारी की है उसके मुकाबले भारत की तैयारी नहीं है.

'कश्मीरी सिर्फ आजादी पर बात करेगा'
हाफिज सईद ने कहा, 'कश्मीरी आजादी के सिवाय और कोई बात करने को तैयार नहीं है. कश्मीर का मसला हर समय सामने आएगा जब भी कोई कदम इंडिया उठाएगा. पाकिस्तान ने बहुत दुख भुगता है अमेरिका की दोस्ती से. अब इंडिया भुगतेगा तो इसको पता चलेगा. ये दोस्ती कितनी परेशानी दे सकती है. पाकिस्तान ने अपनी पोजिशन बहुत बेहतर कर रखी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement