Advertisement

2जी की तर्ज पर होगी माल्या मामले की जांच, सीबीआई करा सकती है फॉरेंसिक ऑडिट

माल्या मामले में सीबीआई फॉरेंसिक ऑडिट करवा सकती है. फॉरेंसिक ऑडिट से बैंक में फर्जीवाड़े में मदद करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा. सीबीआई लोन लेने के लिए माल्या के गलत बयानों की भी जांच करवाएगी. पांच विशेषज्ञों की टीम मामले की जांच करेगी.

मंगलवार को होगी सीबीआई की बैठक मंगलवार को होगी सीबीआई की बैठक
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

शराब व्यापारी विजय माल्या के बैंकों से लोन लेकर विदेश भागने के मामले की जांच अब 2जी घोटाले की जांच के तर्ज पर हो सकती है. माल्या मुद्दे को लेकर मंगलवार को सीबीआई हेडक्वार्टर में महत्वपूर्ण बैठक होगी.

माल्या मामले में सीबीआई फॉरेंसिक ऑडिट करवा सकती है. फॉरेंसिक ऑडिट से बैंक में फर्जीवाड़े में मदद करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा. सीबीआई लोन लेने के लिए माल्या के गलत बयानों की भी जांच करवाएगी. पांच विशेषज्ञों की टीम मामले की जांच करेगी.

Advertisement

फॉरेंसिक ऑडिटर बैंक अथॉरिटीज और संबंधित पक्ष की जांच करेगी. बता दें कि 2जी मामले में सीबीआई ने फॉरेंसिक ऑडिटर की ही मदद ली थी.

इस मामले में सीबीआई माल्या की कंपनी किंगफिशर को अच्छी रेटिंग देने वाली कंपनी और लोगों की भी पहचान करेगी. स्काईट्रैक्स ने किंगफिशर एयरलाइंस को फाइव स्टार रेटिंग दी थी. इस रेटिंग का गलत फायदा उठाकर किंगफिशर एयरलाइंस ने करोड़ों रुपये का लोन लिया था. सूत्रों के मुताबिक फाइव स्टार रेटिंग मिलने के वक्त किंगफिशर की रेटिंग BB थी. BB रेटिंग का मतलब 'रिस्की लोन' होता है. लेकिन IDBI कंपनी के बड़े अधिकारियों ने BB रेटिंग के बाद भी किंगफिशर का पक्ष लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement