Advertisement

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा CBSE पेपर लीक मामला, आज ही होगी सुनवाई

याचिका में यह भी कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई को समय रहते पेपर लीक का पता चल गया था फ़िर भी 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर 26 मार्च को हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

सीबीएसई के पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है. मामले के महत्व और याचिका पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय सुनवाई को तैयार हो गया है. याचिका पर सुनवाई आज ही की जाएगी.

सीबीआई जांच की मांग

सीबीएसई पेपर लीक मामले में केरल के रहने वाले एक छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में छात्र ने कहा है कि जो परीक्षा हो चुकी है उसी के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाए और असल गुनहगारों का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच कराई जाए. साथ ही जांच को कोर्ट की निगरानी में कराये जाने की मांग की गई है. इस याचिका में सीबीएसई और एचआरडी मंत्रालय को प्रतिवादी बनाया गया है.

Advertisement

मामले की जांच के बिना ना हो दोबारा परीक्षा

साथ ही याचिका में यह भी कहा गया है कि अभी मामले कि जांच-पड़ताल क्राइम ब्रांच कर रही है. जांच की रिपोर्ट आए बिना ही सरकार द्वारा 10वीं के गणित और 11वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा को दोबारा कराने का फ़ैसला ले लिया गया है. जो कि छात्रों के अधिकार के खिलाफ़ है. कुछ गुनहगारों की सज़ा देशभर के छात्रों को नहीं मिलनी चाहिए. बिना जांच पूरी हुए यह नहीं कहा जा सकता कि सिर्फ दो ही पेपर लीक हुए थे या और ज्यादा. इसलिए भी बिना जांच की रिपोर्ट आए गणित और अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा कराना गलत है.

सीबीएसई को पेपर लीक की थी जानकारी

याचिका में यह भी कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई को समय रहते पेपर लीक का पता चल गया था फ़िर भी 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर 26 मार्च को हुआ. 10वीं के पेपर लीक का भी पता चल गया था फिर भी उसको रोका नहीं गया. फिर मामला प्रकाश में आने के बाद 28 मार्च को जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंपा गया. अब जब जांच चल रही है तो रिपोर्ट आने से पहले दोबारा परीक्षा की घोषणा करना असंवैधानिक है. इसलिए कहा गया है कि हो चुके एग्जा़म के आधार पर ही रिज़ल्ट घोषित कर दिये जाएं और मामला सीबीआई को सौंपा जाए. 

Advertisement

छात्रों का प्रदर्शन जारी

गौरतलब है कि सीबीएसई पेपर लीक मामले में छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. आज छात्रों नें भारी तादाद में प्रीत विहार स्थित सीबीएसई दफ़्तर का घिराव किया और बाहर की सड़क को जाम भी किया.

क्या था मामला

सीबीएसई की ओर से 12वीं बोर्ड के इकोनॉमिक्स और 10वीं बोर्ड के गणित का पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया था. साथ ही परीक्षा दोबारा करवाने का फैसला लिया गया था, जिसमें इकोनॉमिक्स के पेपर के रि-एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी गई थी. वहीं गणित के पेपर की तारीख आना बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement