Advertisement

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के दौरे से पहले चंडीगढ़ को चमकाने में जुटा प्रशासन

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री मोदी खुद चंडीगढ़ एयरपोर्ट जा सकते हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति का विमान चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन में उतरेगा.

ब्रजेश मिश्र
  • चंडीगढ़,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के चंडीगढ़ दौरे को देखते हुए प्रशासन शहर को चमकाने में जुटा हुआ है. दोनों नेता जिन जगहों का दौरा कर सकते हैं उनमें खासकर रौनक बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

पीएमओ के सूत्रों के मुताबिक, ओलांद ने चंडीगढ़ का दौरा करने की इच्छा जताई थी, जो कि एक स्विस-फ्रांसीसी आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया था. ओलांद के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री मोदी खुद चंडीगढ़ एयरपोर्ट जा सकते हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति का विमान चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन में उतरेगा.

Advertisement

शहर की प्रमुख जगहें देखेंगे ओलांद
उम्मीद जताई जा रही है कि ओलांद चंडीगढ़ के रॉक गार्डन, टैगौर थिएटर, सेक्टर 17 प्लाजा और कैपिटल कॉम्प्लेक्स में जा सकते हैं. फ्रांसीसी राष्ट्रपति दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे और एक बजे पहुंचेंगे. वह शाम छह बजे दिल्ली वापस लौटेंगे.

ओलांद के दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ के रॉक गार्डन की सफाई में करीब दो दर्जन मजदूर जुटे हुए हैं. मूर्तियों और कलाकृतियों को धुला जा रहा है. गार्डन के सुपरवाइजर प्रेम लाल ने कहा, 'पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति रॉक गार्डन आने वाले हैं, ऐसे उम्मीद जताई जा रही है. इस लिहाज से सुरक्षा इंतजामों पर भी नजर रखी जा रही है.'

फ्रांस के राजदूत ने लिया सुरक्षा का जायजा
अधिकारियों ने बताया कि ओलांद ताज होटल में कुछ देर ठहरेंगे. दौरे को देखते हुए फ्रांस राजदूत ने भी शहर जाकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. उनकी सुरक्षा के लिए चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के करीब 6000 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement