Advertisement

चेन्नई में आग लगने के बाद ढही 7 मंजिला इमारत, कोई हताहत नहीं

चेन्नई के व्यस्त टी नगर इलाके में एक बहुमंजिला इमारत आग लगने के बाद भरभरा कर गिर गई. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में धुंए का गुबार भर गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

चेन्नई सिल्क बिल्डिंग में पिछली 24 घंटों से आग लगी थी चेन्नई सिल्क बिल्डिंग में पिछली 24 घंटों से आग लगी थी
साद बिन उमर
  • चेन्नई,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

चेन्नई के व्यस्त टी नगर इलाके में एक बहुमंजिला इमारत आग लगने के बाद भरभरा कर गिर गई. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में धुंए का गुबार भर गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, चेन्नई सिल्क बिल्डिंग में पिछली 24 घंटों से आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए अग्नीशमन कर्मचारी जूझ रहे थे, तभी तड़के 3.19 बजे बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से दूसरी मंजिल तक का हिस्सा गिर गया.

Advertisement

घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग के संयुक्त आयुक्त साहुल हमीद मौजूद हैं. वहीं दमकल की 60 गाड़ियां और करीब 450 बचावकर्मी भी वहां राहत कार्यों में जुटे हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डिंग में आग लगने के वक्त वहां करीब 12 कर्मचारी फंस गए थे, जिन्हें दमकल कर्मियों ने पहले ही निकाल लिया था.

इस हादसे की वजह से इलाके में चारों ओर धुआं फैल गया. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों को सांस लेने में कोई तकलीफ होने की आशंका के मद्देनजर वहां ऑक्सिजन सिलिंडर के साथ 7 एम्बुलेंस तैनात किए गए. वहीं अधिकारियों के मुताबिक, किसी तरह की शिकायत और जानकारी के लिए लोग इमरजेंस हेल्पलाइन नंबर 104, 108 पर संपर्क कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement