Advertisement

मौसम ने मारी पलटी, देशभर में शीतलहर, किसानों को कुछ राहत

बदले मौसम से किसानों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. 25 जनवरी तक अभी सर्दी और पड़ेगी, तापमान गिरेगा. यह गेहूं की फसल के लिए अच्छा है.

दिल्ली में 15 जनवरी को घना कोहरा रहा दिल्ली में 15 जनवरी को घना कोहरा रहा
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

मौसम ने देर रात फिर पलटी मार ही दी. एक दिन पहले तक जनवरी में फरवरी से हुए मौसम ने फिर जनवरी सा अहसास कराया. देशभर में शीतलहर चल पड़ी. वैसा ही कोहरा भी छाया रहा. अब बारिश का इंतजार है. सर्दी वाली बारिश. ताकि किसानों का गेहूं बच सके. जो खराब होने की कगार पर है.

45 ट्रेनें रद्द, कई लेट
उत्तर रेलवे के मुताबिक घने कोहरे के कारण शनिवार को 45 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. शुक्रवार को भी 60 ट्रेनें रद्द हुई थीं. दर्जनों ट्रेनें लेट चल रही हैं. हालांकि दिल्ली में कोहरा नहीं रहा. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से कई फ्लाइट भी लेट हुईं.

Advertisement

तापमान गिरा, दो हफ्ते डांवाडोल स्थिति
दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली में दिन का तापमान गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस रह गया, वहीं रात का पारा 9 डिग्री तक कर गिया. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले दो सप्ताह तक ठंड की स्थिति डांवाडोल रह सकती है. मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा कि फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं है. फरवरी में बारिश हो सकती है .

 

क्यों हिचकोले ले रहा है मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुआ है. रविवार को तापमान फिर बढ़ेगा. यानी सर्दी कम होगी. लेकिन 18 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ इसे फिर कम कर सकता है. यह 25 जनवरी तक बना रहेगा. इसके बाद एक बार फिर तापमान बढ़ने की उम्मीद है. यानी गर्मी बढ़ेगी .

Advertisement

सर्दी पड़े तो बचे गेहूं
तापमान में कमी खेती के लिए, खासकर गेहूं, सेब और आड़ू जैसी फसलों के लिए अच्छी है. मौजूदा मौसम गेहूं के लिए निश्चित रूप से नुकसान को कम करेगा. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी तापमान में गिरावट आएगी, जो गेहूं के लिए अच्छी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement