Advertisement

हवाओं के टकराव से होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

पछुआ हवाएं ठंडी होती हैं और पुरवैया हवाएं गरम और नमी से भरी हुई होती हैं. लिहाजा इस टकराव के चलते घने बादल बनेंगे और कई इलाकों में बारिश होगी.

हवाओं के टकराव से होगी बारिश हवाओं के टकराव से होगी बारिश
लव रघुवंशी/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य भारत के ऊपर पश्चिमी और पुरवैया हवाओं के बीच टकराव के चलते अच्छी बारिश हो सकती है. 18 तारीख को उत्तर भारत में एक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक दे रहा है. इस वजह से ऐसा अनुमान है कि पुरवैया यानी बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पछुआ हवाओं के बीच टकराव 17 तारीख से शुरू होगा.

Advertisement

पछुआ हवाएं ठंडी होती हैं और पुरवैया हवाएं गरम और नमी से भरी हुई होती हैं. लिहाजा इस टकराव के चलते घने बादल बनेंगे और कई इलाकों में बारिश होगी. ये टकराव मध्य प्रदेश के ऊपर हो रहा है लिहाजा यहां के आस-पास के राज्यों में बारिश की संभावना बन गई है.

मध्य प्रदेश के ऊपर होने वाले टकराव के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और विदर्भ के तमाम इलाकों में 17 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक गरज के साथ बारिश की संभावना है. जानकारों के मुताबिक यहां पर होने जा रही बारिश एक बड़े इलाके में होगी और कई जगहों पर ओलावृष्टि की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसा अनुमान है कि गरज के साथ बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाओं की भी संभावना है. इस वेदर सिस्टम की वजह से दिल्ली-एनसीआर में भी 19 तारीख के आसपास मौसम करवट ले सकता है.

Advertisement

इस बार जाड़ों के सीजन में उत्तर भारत और मध्य भारत में न के बराबर बारिश हुई है. बारिश की कमी का खामियाजा रबी सीजन की फसल को उठाना पड़ रहा है. मध्य भारत में जिस तरह की बारिश का अनुमान मौसम विभाग लगा रहा है अगर वैसी बारिश हो गई तो किसानों के लिए ये बड़ी राहत होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement