Advertisement

चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों के वीजा का समय 10 दिन और बढ़ाया

चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों का वीजा का समय 10 दिन बढ़ा दिया है. भारत सरकार के साथ वार्ता के बाद चीन सरकार ने ये फैसला लिया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोनिका गुप्ता
  • हल्द्वानी,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

उत्तराखंड में आपदा की वजह से कैलाश मानसरोवर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. कई दिनों तक एक ही पड़ाव पर रुकना पड़ रहा है. वहीं भारत सरकार की वार्ता के बाद चीन सरकार ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों का वीजा का समय 10 दिन बढ़ा दिया है. अब कुछ दिन लेट होने के बाद भी यात्री कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी कर सकेंगे.

Advertisement

खराब मौसम के बीच कैलास मानसरोवर यात्रियों का पांचवा और छठा दल सकुशल वापस आ गया है. सभी यात्रियों ने केएमवीएन के व्यवस्था और होम स्टे प्लान की काफी सराहना की है. मौसम की खराबी के बीच गुंजी में करीब 6 दिन बिताने के बाद कैलास मानसरोवर यात्रा का पांचवां और छठा दल सकुशल हल्द्वानी केएमवीएन पहुंच गया है. यात्रियों के मुताबिक, सफर कठिन था  लेकिन बेहद उत्साहित भरा रहा.  सुविधाएं जितनी सोची थी उससे कही ज्यादा बढ़कर मिली.

हालांकि, खराब मौसम के चलते जो 6 दिन गुंजी में रुकना पड़ा, जो कि बेहद कठिन थे. लेकिन इन दिनों उन्होंने गुंजी के अलग-अलग स्थानों पर ट्रैकिंग की. यही नहीं बल्कि होम स्टे का लुत्फ भी उठाया. यात्रा दल की एलओ बताती हैं कि होम स्टे का अनुभव बेहद शानदार रहा. क्योंकि उस जगह की परंपरा पर्यटन और स्थानीय चीजों को भी जानने का मौका मिला. उन्होंने बताया की उत्तराखंड में होम स्टे की योजना राज्य में पर्यटन को नया आयाम दे सकती है.

Advertisement

केएमवीएन अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल यात्रा में कोई दिक्कत नहीं है और सभी दल सुचारू रूप से यात्रा पर आएंगे. उनके मुताबिक, यदि यात्रा में कोई दिक्कत आती है तो गुंजी सबसे सुरक्षित स्थान है. यात्रियों के लिए खाने-पीने की सामग्री चॉपर से भेजी जा रही है.

वहीं यात्रियों का कहना है कि भारत के लास्ट सीमा उत्तराखंड तक काफी अच्छी सुविधाएं सरकार और कुमाऊं मंडल विकास निगम दे रहा है. लेकिन वही बॉर्डर पार करने के बाद चीन सीमा में प्रवेश करते ही खाने रहने और टॉयलेट की बहुत सी समस्याएं यात्रियों को हो रही है और सरकार से वह अपील करेंगे कि इन समस्याओं को भी चीन सरकार से बात कर समाधान करने की कोशिश भारत सरकार करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement